डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ (Jyeshtha Month 2023) आज 6 मई 2023 को शुरू हो गया है. यह महीना वैशाख पूर्णिमा के बाद आज से लग रहा है. ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2023) बहुत ही पवित्र और ग्रह दोषों को दूर करने वाला माना जाता है. इस महीने में हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2023) के मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2023) के रूप में माना जाता है. ज्येष्ठ माह के मंगल को बुढ़वा मंगल (Bada Mangal 2023) भी कहते हैं. इन दिनों पर बजरंगबली के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है. आज हम आपको ज्येष्ठ माह में आने वाले बड़े मंगल (Bada Mangal 2023) और इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताएंगे.
ज्येष्ठ माह 2023 बड़ा मंगल (Jyeshtha Month Bada Mangal 2023)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में भीम का घंमड तोड़ने के लिए हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप लिया था. ऐसी ही एक और मान्यता है कि हनुमान जी का श्री राम से वन में इसी समय मिलन हुआ था. इन्हीं कारणोंं से ज्येष्ठ माह के मंगल को बड़ा मंगल कहते हैं. ज्येष्ठ माह बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए विशेष होता है.
यह भी पढ़ें - Narad Jayanti 2023: कल मनाई जाएगी नारद मुनि जयंती, नारद जी की पूजा से होती है ज्ञान की प्राप्ति
ज्येष्ठ माह बड़ा मंगल तारीख (Jyeshtha Month Bada Mangal 2023 Date)
09 मई 2023 - ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल
16 मई 2023 - ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल
23 मई 2023 - ज्येष्ठ महीने का तीसरा बड़ा मंगल
30 मई 2023 - ज्येष्ठ महीने का चौथा बड़ा मंगल
बंड़ा मंगल पर करें ये उपाय (Jyeshtha Month Bada Mangal 2023 Upay)
करियर में तरक्की के लिए
नौकरी व व्यापार में तरक्की के लिए मंगलवार को हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. ऐसा करने से नौकरी में तरक्की मिलती है.
आर्थिक संकट दूर करने के लिए
व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ज्येष्ठ माह में मंगल के दिन हनुमान जी को पूजा में सिंदूर अर्पित करना चाहिए. यह उपाय करने से धन के योग बनते हैं और आर्थिक संकट दूर होता है.
समस्याओं को दूर करने के लिए
बड़ा मंगल पर सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आपको गुलाब के फूल के केवड़े को हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल पर बजरंगबली को करें प्रसन्न, हनुमान जी करेंगे कृपा