डीएनए हिंदी: रामकृष्ण परमहंस और उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुर्खियों में आएं, अमोघ लीला दास की इस्कॉन ने एंट्री बैन कर दी है. उनकी एंट्री को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) ने अगले एक महीने तक बैन किया है. अमोघ लीला दास अगले एक महीने तक मथुरा में स्थित पहाड़ी पर रहेंगे. उनकी इस टिप्पणी करते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर आम जनता समेत तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया देने के साथ ही कार्रवाई की मांग की है. 

अमोघ लीला दास ने कोलकाता में की थी ये टिप्पणी 

दरअसल कुछ दिन पहले अमोघ लीला दास ने कोलकाता में एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी का ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर अमोघ लीला के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी. लोगों उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ती जताते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है. वहीं बंगाल में भी अमोघ लीला का विरोध शुरू हो गया. इस पर तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर दास के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस्कॉन अधिकारियों से “बंगाल के लोगों” द्वारा स्वामी  विवेकानंद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया. 

Sawan 2023:राहु से लेकर शनि तक की चल रही है दशा तो सावन में करें ये उपाय, महादेव की कृपा से शांत हो जाएंगे नवग्रह

इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने अमोघ लीला पर लगाया बैन

अमोघ लीला के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग के बाद मंगलवार को, इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने अमोघ लीला को एक महीने के लिए मंदिर में प्रवेश से बैन कर दिया है. उन्होंने साथ में कहा कि अमोघ को "तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक जीवन से पूर्ण अलग किया है. वह अगले एक महीने तक मथुरा के गोवर्धन में स्थिति पहाड़ियों पर रहकर प्रायश्चित्त करेंगे.

इस्कॉन मंदिर प्रवक्ता ने दी ये सफाई

इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता ने कहा कि “हम अमोघ द्वारा की गई टिप्पणी को पूरी तरह से गलत मानते हैं. हमें नहीं पता कि ऐसे बयान क्यों और किस संदर्भ में दिये गये है. हम सभी धर्मों, आस्थाओं और रीति-रिवाजों का सम्मान करते है. 

सावन में कब है कर्क संक्रांति? जानें शुभ मुहूर्त और सूर्य पूजा विधि और महत्व

जानें कौन हैं अमोघ लीला दास 

अमोघ लीला दास असली नाम आशीष अरोड़ा है. उनका जन्म 1980 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में हुआ था. अमोघ इंजीनियर थे. अचानक 10 साल बाद नौकरी छोड़कर वह ब्रह्मचार्य अपना लिया. वह द्वारका पहुंच गए. इसके बाद से वह द्वारका के इस्कॉन में ही रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. अमोघ मोटिवेशनल स्पीच भी देते रहते हैं. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Iskcon bans monk amogh lila das entry for derogatory comment against swami vivekananda and his guru paramhansa
Short Title
स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु पर लीला दास ने की ऐसी टिप्पणी, इस्कॉन मंदिर में एं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iskcon Bans Amogh Lila Das
Date updated
Date published
Home Title

स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु पर लीला दास ने की ऐसी टिप्पणी, इस्कॉन ने मंदिर में एंट्री पर लगाया बैन