Paramilitary Forces At Ganga Ghats: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव का असर अब धार्मिक स्थल पर देखने को भी मिल रहा है. 8 मई की शाम को माता वैष्णो देवी मंदिर में भी ब्लैक आउट किया गया था. इसके बाद केदारनाथ-बद्रीनाथ में भी अलर्ट किया गया है. वहां पर सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. केदारनाथ-बद्रीनाथ के बाद अब गंगा घाटों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र में पैरामिलिट्रि फोर्स तैनात की गई है.
हरकी पैड़ी पर चेकिंग अभियान
पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. यहां पर पुलिस और अर्धसैनिक बल ने चेकिंग अभियान भी चलाया. हरिद्वार में सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा दृष्टि से हरिद्वार में खास सतर्कता बरती जा रही है. होटलोों, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और लॉच वालों को सतर्क किया गया है. किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान ठहराने के लिए मना किया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर
खबरों के मुताबिक, भारत पाक तनाव को देखते हुए पूरे हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. हरिद्वार में आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सक्रिय हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Paramilitary Forces
धार्मिक स्थलों पर दिखने लगा भारत-पाक तनाव का असर, चारधाम यात्रा के बाद हरिद्वार में भी बढ़ाई गई सुरक्षा