डीएनए हिंदीः भारत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का महामुकाबला हो रहा है. अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak World Cup 2023) मैच खेला जा रहा है. जिसके लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. मैच में भारत की जीत को लेकर मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर (Baba Mahakal Mandir) में प्रार्थना की गई है. मंदिर में बाबा महाकाल के पूजन और आरती के बाद मंत्रोंचार के साथ भारत पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan) में भारत की जीत की प्रार्थना की गई.
मंदिर में की गई विशेष पूजा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में मौजूद पुजारियों ने मंदिर के गर्भग्रह में मंत्रों के उच्चारण के साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए भी दुआ मांगी. मंदिर में पूजा के साथ ही मुकाबले में जीत के लिए विशेष पूजन अभिषेक भी किया गया. ऐसी मान्यता है कि बाबा महाकाल के मंदिर में जो भी इच्छा मांगी जाती है वह पूरी होती है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Special prayers being offered at Ujjain's Mahakal temple ahead of India Vs Pakistan World Cup match pic.twitter.com/f0Q55MpZpc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 14, 2023
भारत की विजय के लिए खास पूजा
यह पूजा भारत और पाकिस्तान मैच में जीत के लिए की गई है. साथ ही मंदिर के पुजारी का कहना है. इस पूजन को करने का उद्देश्य है कि इस बार विश्व कप 2023 की विजेता भारत टीम ही बने. बता दें कि, भारत पाकिस्तान का मैच में इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थनाओं को दौर जारी है. आज सभी लोगों की नजरें इस महा मुकाबले पर रहेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Pak World Cup मैच के लिए महाकाल मंदिर में हुई विशेष पूजा, भारत की जीत की मांगी दुआ