डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लाने के लिए कई तरह के ज्योतिष उपाय (Jyotish Upa) बताए गए हैं. इनमें से कुछ उपाय ग्रह नक्षत्रों के आधार पर होते हैं और कुछ कुंडली (Kundali) या फिर राशि के आधार पर होते हैं. इसके अलावा कुछ उपाय (Astro Tips) ऐसे भी हैं, जिसे सामान्य तौर पर हर व्यक्ति कर सकता है. इन्हीं खास उपायों में से एक है कबूतर को दाना डालना (Pigeons Feeding Astrology). धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कबूतर को दाना डालना बेहद शुभ माना जाता है (Astro Tips Of Feeding Pigeons). लेकिन, दाना डालने के कुछ तरीके भी, जिनके बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है (Pigeons Feeding Rule). क्योंकि, अगर कबूतर को दाना डालने में कुछ गलती होती है तो व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. तो चलिए जानते कबूतरों को दाना डालने का क्या है सही तरीका.
कुंडली में हो बुध-राहु का मेल तो न डालें कबूतर को दाना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में बुध-राहु का मेल हो, उन्हें भूलकर भी अपनी छत पर कबूतर के लिए दाना नहीं डालना चाहिए. क्योंकि, राहु का संबंध घर की छत से बताया गया है और कबूतर को दाना खिलाना बुध ग्रह का उपाय माना जाता है. इस स्थिति में बुध और राहु का मेल हो जाता है, जिससे व्यक्ति की मानसिक स्थिति गड़बड़ा जाती है.
यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत
छत पर न डालें दाना
छत पर कबूतर को दाना नहीं डालने का एक और कारण यह भी है कि, इससे दाना खाते समय कबूतर छत गंदा कर देते हैं. जिसकी वजह से छत यानी कि राहु दूषित हो जाता है. ऐसे में इसका विपरीत प्रभाव उस व्यक्ति पर ही पड़ता है जिसने छत पर दाना डाला हो.
घर के अंदर
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों को दाना डालने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति कबूतर को दाना डालता है वह ईश्वर का काम करता है. इसलिए घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए कबूतर को घर के अंदर दाना डालना चाहिए.
यह भी पढ़ें - सप्ताह में इस दिन भूलकर भी न जलाएं अगरबत्ती, रुकेगी वंश वृद्धि और भाग्य पर लगेगा ग्रहण
पक्षियों को दाना डालना
ज्योतिष शास्र के अनुसार जिस व्यक्ति के घर के अंदर कबूतर दाना चुगने आते है वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है. इसके अलावा कबूतर द्वारा घर के अंदर दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कबूतरों को दाना डालते समय भूलकर भी न करें ये गलती, बढ़ सकती है मुसीबत, जान लें ज्योतिष शास्त्र के ये नियम