Idol Vastu Tips: कोई भी व्यक्ति जीवन में धन की कामना करता है. इसके आने से व्यक्ति प्रसन्नता के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य का भी अनुभव करता है. वहीं आर्थिंक तंगी के चलते व्यक्ति को मानसिक से लेकर शारीरिक रूप से भी परेशान होने लगता है. घर से खुशहाली खत्म होने लगती है. घर में बरकत नहीं रहती, जो पैसा आता है. वह भी बीमारी समेत अन्य फिजूल खर्चों में बाहर चला जाता है. अगर आप भी इसी से परेशान हैं तो घर के अंदर स्थित मंदिर में भगवान की दो मूर्तियां रख लें. इससे घर में खूब सारा धन और संपत्ति आता है. कंगाली और दरिद्रता की छाया भी नहीं पड़ती. आइए जानते हैं कौन सी देवी देवता की मूर्ति रखने से संपन्नता आती है. 

मंदिर में रखें इन 2 देवी देवताओं की मूर्ति

हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा अर्चना का बड़ा महत्व है. उनकी पूजा अर्चना के लिए घर के अंदर मंदिर स्थापित किया जाता है. इसमें देवी और देवी की मूर्ति रखी जाती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आर्थिंक संकट से जूझ रहा है तो वह उससे निकलने के लिए रास्ता तलाशता है. अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो घर के मंदिर में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं. इसके साथ ही नियम से इनकी पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से घर में सुख शांति और धन की प्राप्ति होती है. पैसों की तंगी खत्म हो जाती है. 

उल्टे पैर चली जाती है गरीबी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में घुसी गरीबी उल्टे पैर लौट जाती है. घर में चारों तरफ खुशहाली नजर आएगी. इसके साथ ही घर के सभी सदस्यों की आमदनी में बढ़ोतरी शुरू होगी. इतना ही नहीं, धन से जुड़े बिगड़े काम भी बनने शुरू हो जाएंगे. 

इस बात का रखें खास ख्याल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. व्यक्ति को पूजा घर को अच्छे साफ रखना चाहिए. उसके आसपास भी गंदगी जमा न होने दें,  जिन घरों में गंदगी रहती है. वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसी जगह पर दरिद्रता और कंगाली का वास होता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
idol vastu tips These 2 idols kept in the temple drive away poverty and misery from the house
Short Title
मंदिर में रखी ये 2 मूर्तियां घर से कंगाली और दरिद्रता को कर देती हैं बाहर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Idol of maa lakshmi And Dhan kuber
Date updated
Date published
Home Title

मंदिर में रखी ये 2 मूर्तियां घर से कंगाली और दरिद्रता को कर देती हैं बाहर, लग जाएगा पैसों का अंबार

Word Count
423
Author Type
Author