डीएनए हिंदीः क्रोध मनुष्य के पतन का मुख्य कारण है. इसका उल्लेख भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भी किया है. उनका कहना है कि मनुष्य मुख्यतः तीन कारणों से बिगड़ता है. ये हैं काम, क्रोध और लोभ. ये तीनों ही स्वभाव व्यक्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों की ओर ले जाते हैं. कुछ लोग स्वभाव से क्रोधी होते हैं, उन्हें किसी भी बात पर गुस्सा आ जाता है. फिर कोई व्यक्ति असंतोष के कारण क्रोधित हो जाता है.
कारण कोई भी हो इस क्रोध के कारण व्यक्ति अपना ही विनाश कर लेता है. हालांकि, अगर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के स्वभाव में कुछ बदलाव आना संभव है. परिणामस्वरूप, आप परिवार के सदस्यों के जीवन में शांति स्थापित कर सकते हैं. गुस्से को शांत करने के लिए जानिए वास्तु के नियम.
गुस्सा कम करने के लिए वास्तु टिप्स
1-वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्व यानी ज्वालामुखी कोने में बैठने या सोने से गुस्सा बढ़ता है . अगर किसी व्यक्ति को दिन-ब-दिन गुस्सा आता है तो इस कोने में बैठना या सोना बंद कर दें.
2-यदि बॉस का केबिन अग्निकोण में हो तो वे अपना गुस्सा कर्मचारियों पर निकालते हैं. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार उच्च पदस्थ अधिकारियों का केबिन अग्नि कोण की बजाय नैऋत्य यानी दक्षिण-पश्चिम कोने में होना चाहिए.
3-गुस्सा कम करने के लिए पूर्व या दक्षिण की ओर सिर करके सोएं. क्रिस्टल बॉल या फिटकरी को सिर के पास एक प्लेट पर रखें.
4-यदि जन्म कुंडली में चंद्रमा शुभ स्थान से युक्त हो या लग्नेश आदि शुभ स्थान में हो तो मोती धारण करें. फिर मोती के प्रभाव को बढ़ाने के लिए मोती के आधार पर चांदी का अर्धचंद्र बांधें और सोमवार की सुबह क्रोधित व्यक्ति के गले में पहना दें. परिणामस्वरूप उनका गुस्सा काबू में आने लगेगा.
5-क्रोध आने पर गुरु मंत्र का जाप करें . माता-पिता को भी याद करें.
6-प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करें. परिणामस्वरूप शारीरिक और मानसिक शक्ति का विकास होगा. क्रोध से मुक्ति पाने के लिए सूर्य नमस्कार रामबाण उपाय है.
7- क्रोध को शांत करने के लिए कोष्ठि में सबसे शक्तिशाली ग्रह, योगकारक या सोलहवें भाव के प्रत्येक भाव में विशेष प्रभाव डालने वाले ग्रह से संबंधित देवताओं की पूजा करें. फलस्वरूप विशेष सुधार संभव है तथा क्रोध में कमी आएगी.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 7 तरीकों से पानी की तरह बह जाएगा गुस्सा, इन ज्योतिष उपाय को आजमा कर देखिए