डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र और अंक शास्त्र व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई राज खोलती हैं, इसकी मदद से भविष्य से जुड़ी कई बातें पता चलती हैं. इतना ही नहीं, इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. बता दें इसके लिए व्यक्ति की कुंडली और जन्म तारीख देखकर भविष्य की गणना की जाती है. लेकिन कई  लोगों को अपने जन्‍म समय और स्‍थान की जानकारी नहीं होती. ऐसे में मूलांक से भविष्‍य के बारे में पता लगाया जाता है. बता दें इसके लिए राशिफल और ज्योतिष का सहारा लिया जाता है. साथ ही अंक ज्‍योतिष के जरिए मूलांक के आधार पर भविष्‍य का आकलन किया जा सकता है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर अपने मूलांक का पता कैसे करें? आइए जानते हैं इसके बारे में..

इस तरह जानें अपना मूलांक 

बता दें कि अंक ज्‍योतिष में मूलांक एक से नौ तक माने गए हैं और ये व्यक्ति की जन्म तारीख से तय होता है. अगर आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 तारीख में हुआ है तो प्रत्‍येक अंक आपका मूलांक होगा. वहीं अगर तारीख नौ से ज्यादा यानी 12, 22 या अन्य हो तो दोनों अंकों को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है. यह तरीका बेहद आसान है, आइए बताते हैं, कैसे आप 9 के बाद की तारीख को जोड़कर अपना मूलांक निकाल सकते हैं.

Sawan Auspicious Dream: सावन में सपने में नजर आए ये चीजें तो समझ लें प्रसन्न हैं भोलेनाथ, बाबा की कृपा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

ये है मूलांक निकालने की आसान गणित

अगर आपका जन्म किसी भी माह में 9 तारीख के बाद हुआ है, तो आप उसे जोड़ कर मूलांक निकाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर जैसे आपका जन्म किसी भी महीने की 12 तारीख को हुआ है तो इसके लिए आपको 12 को अलग-अलग करना है यानी 1+2 फिर एक और दो को आपस में जोड़ेंगे, जिसका कुल योग 3 आएगा और यही आपका मूलांक होगा. अगर किसी व्यक्ति का जन्म 29 तारीक को हुआ है तो उसका मूलांक 2+9=11 का 1+1= 2 होगा. इस तरह किसी भी व्यक्ति का मूलांक पता कर सकते हैं. इससे व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है. 

जन्मतिथि के अनुसार जानिए अपना मूलांक 

1, 10, 19, 28 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा. 

2, 11, 20, 29 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा

3, 12, 21, 30 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 3 होगा. 

Vastu Tips: घर में ये गलतियां बन सकती हैं कंगाली की वजह, नहीं किया सुधार तो बना रहेगा आर्थिक संकट

4, 13, 22, 31 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक चार होगा. 

5, 14, 23 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 5 होगा.

6, 15, 24 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा.

7, 16, 25 - तिथि को जन्‍मे व्‍यक्‍ति का मूलांक 7 होगा

8, 17, 26 - को जन्‍म हुआ है तो मूलांक 8 होगा.

9, 18, 27 - तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to calculate mulank by date of birth know numerology prediction for number mulank kaise nikale
Short Title
जन्मतिथि से कैसे निकालते हैं मूलांक, ये है सिंपल तरीका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank & Bhagyank Calculator
Caption

जन्मतिथि से कैसे निकालते हैं मूलांक, ये है सिंपल तरीका

Date updated
Date published
Home Title

जन्मतिथि से कैसे निकालते हैं मूलांक, ये है सिंपल तरीका