डीएनए हिंदी: रुद्राक्ष को भगवान शिव जी से संबंधित माना जाता है. भगवान शिव के श्रृंगार के लिए रुद्राक्ष (Rudraksha) का इस्तेमाल किया जाता है यहीं वजह है कि लोग रुद्राक्ष (Rudraksha) को पूजनीय मानते हैं. रुद्राक्ष को चमत्कारी माना जाता है और पूजा जाता है. रुद्राक्ष (Rudraksha) को लोग धारण भी करते हैं मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष धारण (Rudraksha Dharan) करने से व्यक्ति के सभी संकट टल जाते हैं और उसकी समस्याएं दूर हो जाती है. रुद्राक्ष के महत्व (Rudraksha Significance) के बारे में शिवमहापुराण (Shivmahapuran) में भी बताया गया है. हालांकि आजकल बाजार में बहुत सारे नकली रुद्राक्ष (How To Identify Fake Rudraksha) मिलते हैं. इन नकली रुद्राक्ष को लोग असली समझकर धारण कर लेते हैं क्योंकि लोग इन नकली रुद्राक्ष (How To Identify Fake Rudraksha) की पहचान नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको असली रुद्राक्ष (Original Rudraksha) की कुछ खास पहचान के बारे में बताएंगे. इन्हें जानने के बाद आसानी से असली और नकली रुद्राक्ष (Rudraksha) में अंतर किया जा सकता है.

रंग छोड़ता है नकली रुद्राक्ष (How To Identify Real Rudraksha)
नकली रुद्राक्ष पर रंग किया जाता है. नकली रुद्राक्ष को कुछ देर सरसों के तेल में डूबोकर रखने पर वह रंग छोड़ने लगता है. असली रुद्राक्ष पर इसका कोई असर नहीं होता है. रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है. 

यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

डूब जाता है असली रुद्राक्ष (How To Identify Real Rudraksha)
असली रुद्राक्ष को पानी में डूबोने पर वह डूब जाता है जबकि नकली रुद्राक्ष पानी पर तैरता रहता है. असली रुद्राक्ष की पहचान उसे पानी में डालकर भी कर सकते हैं. नकली रुद्राक्ष खोखला और हल्का होता इसलिए तैरता रहता है. असली रुद्राक्ष ठोस और वजनदार होने की वजह से डूब जाता है.

असली रुद्राक्ष से निकलते हैं रेशे (How To Identify Real Rudraksha)
असली रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए आपको उसे किसी नुकीली चीज स कुरेदना चाहिए अगर वह रुद्राक्ष असली होगा तो उसमें से रेशे निकलने लगेंगे. रुद्राक्ष से रेशे न निकले तो समझ लें कि रुद्राक्ष नकली है. रुद्राक्ष की इस तरीके से भी पहचान की जा सकती है. 

रुद्राक्ष में होता है प्राकृतिक छेद (How To Identify Real Rudraksha)
रुद्राक्ष को माला में डालने के लिए इसमें एक छेद होता है. रुद्राक्ष का यह छेद प्राकृतिक होता है. नकली रुद्राक्ष में यह छेद बनाया जाता है. आपको ध्यान से देखने पर पता लग जाएगा कि यह छेद प्राकृतिक है या बनाया गया है. इस तरीके से भी आप असली नकली रुद्राक्ष की पहचान कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Holashtak 2023: इस दिन से शुरू हो रहा है होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये शुभ कार्य, होगा भारी नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how identify real rudraksha know 4 easy ways to identify real-fake lord shiva Rudraksha
Short Title
आपका रुद्राक्ष तो नहीं है नकली, इन 4 तरीकों से करें असली-नकली रुद्राक्ष की पहचान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How To Identify Real Rudraksha
Caption

ऐसे करें असली-नकली रुद्राक्ष की पहचान

Date updated
Date published
Home Title

आपका रुद्राक्ष तो नहीं है नकली, इन 4 तरीकों से करें असली-नकली रुद्राक्ष की पहचान