Holika Dahan Totke: रंगोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला होली के त्योहार पर लोग खूब धमाल मचाते हैं. इस दिन एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते हैं. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस दिन पूजा-अर्चना के साथ सुख-समृद्धि के लिए के लिए कई सारे उपाय और टोटके आजमाएं जाते हैं. अगर आप भी जीवन में भय, संकट, नकारात्मकता, रोग और बरकत के चले जाने से परेशान हैं तो होलिका दहन पर ये टोटके अपना सकते हैं. ज्योतिष की मानें तो इन टोटकों को अपनाने से जीवन में चल रही तमाम परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इन्हें करने से व्यक्ति के बिगड़े काम बन जाते हैं.
अगर आपके घर में नकारात्मकता का वास है. घर में हर समय क्लेश, झगड़ा रहा है तो परेशान हो. होलिका दहन के इस छोटे से टोटके को आजमा लें. इसके लिए सरसों के दाने लें. इन्हें 6 बार सीधा और एक बार उल्टा अपने ऊपर से घुमाएं. इसके बार बारी बारी घर के सभी सदस्यों के ऊपर से इन्हें उतार दें. अब इन सरसों के दानों को होलिका दहन के समय डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता और क्लेश खत्म हो जाते हैं. सुख शांति का प्रवेश होता है.
विवाह में आ रही बाधा
अगर घर में बेटा बेटी के शादी नहीं हो रही है. शादी में बाधा आ रही है तो होलिका दहन के दिन हल्दी की 5 गांठों को लेकर अपनी बेटी के ऊपर से 7 बात क्लॉक वॉयस उतार दें. अब इन्हें होलिका दहन के वक्त अग्नि में फेंक दें. इससे आपकी बेटी की शादी की सभी रुकावटें खत्म हो जाएंगी. उन्हें जल्द ही योग्य वर मिलेगा.
बीमारियों से मिल जाएगा छुटकारा
अगर आप या घर का कोई भी सदस्या किसी भी तरह की बीमारी या शारीरिक दोष से परेशान है तो होलिका दहन के दिन शरीर में हल्दी और बेसन का उबटन लगाकर उसे रगड़ें. इसके बाद निकलने वाली गंदगी को एकत्र करके होली दहन के वक्त जलती अग्नि में इसे फेंक दें. इससे आपकी समस्याओं कम हो जाएगी. बीमारी से छुटकारा मिलेगा. रोगी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएगा.
कर्ज और पैसों की तंगी
कर्ज और पैसों की तंगी से परेशान हैं तो होलिका दहन के दिन सरसों, काली मिर्च और लौंग के 7 जोड़ें लेकर पान के पत्ते पर रख दें. अब इन्हें होलिका दहन के समय अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. घर में मनी फ्लो बढ़ता है.
इन सभी तरह के टोटकों को लोग काफी समय से करते आ रहे हैं. ये सालों पुरानी प्रथा और परंपरा में शामिल हैं. भले ही अब विज्ञान आगे बढ़ रहा हो, लेकिन इनका वजूद आज भी कायम है. पूजन पाठ करने वाले विद्वान आज भी इन टोटकों को मानते हैं. इनके जरिए लोगों की समस्याओं को दूर करने का दावा करते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होलिका दहन पर अपना लिए ये टोटके तो दूर हो जाएगी नकारात्मकता, जमकर आएगा पैसा