Holika Dahan 2025: होली का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस दिन देश भर में रंगों की धूम देखने को मिलती है. हर कोई उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही गले मिलता है. लोग एक दूसरे के प्रति क्रोध और दूरियों को खत्म करते हैं. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक भी माना जाता है. वहीं होलिका दहन से लेकर होली वाले दिन तक को ज्योतिष के हिसाब से भी बेहद अहम माना गया है. इन दिनों में किये गये अच्छे कार्य आपके भाग्य को जागृत करते हैं. होलिका दहन पर पूजा अर्चना के साथ या इसके बाद किया जाने वाला दान शुभ फलों की प्राप्ति देता है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है. व्यक्ति के हर काम बनते चले जाते हैं.
ज्योतिा के अनुसार, होलिका दहन के दिन को बुराई पर अच्छाई गे रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद की भक्ति की जीत हुई थी. वहीं उसकी बुआ होलिका का दहन हो गया है. इसी के बाद से लोग बुराईयों का खात्मा करने के लिए होलिका दहन करते हैं. होलिका की पूजा और परिक्रमा की जाती है. इसी के बाद दान भी किया जाता है. इस दिन कुछ चीजों का दान बेहद शुभ साबित होता है. यह व्यक्ति के जीवन में दुख और परेशानियों को खत्म कर देता है. आइए जानते हैं कि किन चीजों का दान करना शुभ होता है...
इस दिन है होलिका दहन (Holika Dahan Date And Time)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 13 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी. यह अगले दिन 14 मार्च 2025 को 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसे में होलिका दहन 13 मार्च 2025 की रात को किया जाएगा. इस दिन होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन के लिए व्यक्ति को पूरे 1 घंटे 4 मिनट मिलेंगे. इसके अगले दिन रंगोत्सव यानी रंग वाली होली खेली जाएगी.
होलिका दहन पर करें इन चीजों का दान (Donates These Things On Holika Dahan)
होलिका की पूजा अर्चना के साथ ही इन चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे भगवान की विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में आने वाले संकट और परेशानियां नष्ट हो जाते हैं. व्यक्ति को सुख और शांति प्राप्त होती है. इसके लिए होलिका दहन पर गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़ों का दान जरूर करना चाहिए. इसके अलावा गेहूं, चावल, जौ और घी का दान करना शुभ होता है. इस दिन गुड़ और चने का दान करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होते हैं. वहीं नारियल और बर्तन दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. घर से दरिद्रता दूर होती है. सुख शांति का वास होता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होलिका दहन पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आने वाली दिक्कतें हो जाएंगी दूर