Holika Dahan 2024: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होली आने वाली है. होली का पर्व पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल होली 24 मार्च (Holi 2024 Date) को पड़ रही है. 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को होली (Holi 2024) खेली जाएगी. होलिका दहन के दिन कई उपाय करने से आप खुशहाल जीवन की कामना पूरी कर सकते हैं. होलिका दहन में कई चीजों को अर्पिक करना शुभ होता है. आइये इसके बारे में बताते हैं.
होलिका दहन में डालें ये चीजें
पान के पत्ते
होलिका दहन की अग्नि में आपको घी में भिगोकर पान के पत्ते डालने चाहिए. पान के पत्तों को होलिका की अग्नि में अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर होता है और धन की कमी नहीं होती है. आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए.
सूखा नारियल
आपका कोई काम नहीं बन रहा है तो बिगड़े काम बनाने के लिए होलिका दहन की अग्नि में नारियल को डालना चाहिए. नारियल को काटकर इसमें गुड़ और अलसी भरकर अग्नि में अर्पित करें. यह उपाय करने से फायदा होगा.
Amalaki Ekadashi के दिन करें आंवले से जुड़े ये उपाय, संतान प्राप्ति में बाधा और गृह क्लेश होगी दूर
कपूर और नीम की पत्तियां
अच्छी सेहत के लिए होलिका दहन की अग्नि में कपूर और नीम की पत्तियों का डालना शुभ होता है. इसके लिए नीम की 10 पत्तियां, लौंग और कपूर का टुकड़ा डालें. इसे अग्नि में डालने से पहले अपने ऊपर से सात बार उतारें.
गेहूं और जौ की बाली
होली पर होलिका दहन की अग्नि में गेहूं और जौ की बाली जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. अग्नि में अनाज अर्पित करने से जीवन में कभी भी अनाज की कमी नहीं होती है. होली की आग में गेहूं भूनकर खाते हैं.
चंदन की लकड़ी
जीवन में सुख-शांति की कामना पूरी करने के लिए होलिका दहन में चंदन की लकड़ी अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियां को दूर कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
होलिका दहन की अग्नि में जरूर अर्पित करें ये 5 चीजें, दूर होगी पैसों की तंगी