Holika Dahan Ke Totke:हिंदू धर्म होलिका का बड़ा महत्व है. रंग वाली होली (Holi Festival 2024) से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan 2024) किया जाता है. यह फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है. इसे छोटी होली और होलिका दीपक भी कहा जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार होलिका दहन 24 मार्च को रविवार के दिन मनाया जाएगा. ज्योतिष में इस दिन के लिए कुछ ऐसे उपाय बताये गये हैं, जो आपके जीवन में आ रहे दुख और बाधाओं को दूर कर देंगे. जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं होलिका दहन के टोटके
कुंभ राशि में होगा शनि का उदय, इन 4 राशियों को मिलेगी करियर-कारोबार में तरक्की
यह है होलिका दहन का मुहूर्त Holika Dahan 2024 Shubh Muhurat
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 को मनाई जाएगी. यह सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 25 मार्च दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. होलिका दहन प्रदोष काल में किया जाता है. इसी को देखते हुए यह त्योहार 24 मार्च 2024 रविवार के दिन मनाया जाएगा. इसके अगले ही दिन होली खेली जाएगी.
होलिका दहन पर जरूर करें ये उपाय Holika Dahan ke Upay
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर आप घर में किसी समस्या या अशांति और कलह से जूझ रहे हैं तो होलिका दहन की राख लेकर आएं. उसे लाल कपड़े में बांधकर रख लें. इस उपाय को आजमाने से ही सुख और शांति प्राप्त होती है. घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.
-अगर आपके घर में दुख, दरिद्रता और बीमारी का वास है तो होलिका दहन के समय पान के सात पत्तों को हाथ में लेकर होलिका की परिक्रमा करें. इस दौरान मन ही मन अपनी समस्या और मनोकामनाओ को दोहराएं. परिक्रमा पूर्ण होने के बाद हाथ में लिये पान के पत्तों को होलिका में अर्पित कर दें. इस उपाय को करने मात्र से आपके दुख और कष्ट खत्म हो जाएंगे. बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. घर में सकारात्मकता आएगी.
Pradosh Vrat 2024: इस दिन पड़ रहा मार्च का दूसरा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर शिव और मां पार्वती की पूजा विधि
-होलिका दहन के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसकी वजह पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को समर्पित होना है. होलिका दहन पर माता की उपासना करने मात्र से जीवन से पैसों की तंगी और दरिद्रता दूर हो जाती है. धन की आवक बढ़ती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
जीवन की समस्याओं को खत्म कर देंगे ये चमत्कारी उपाय, पैसों के साथ मिलेगी सफलता