Holi Ke Totke: होली का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद पकवान बनाए जाते हैं. साथ ही रात के समय में होलिका को जलाया जाता है. इस दौरान कई उपाय और टोटके विशेष होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्णिमा की रात को होलिका दहन करते समय कुछ टोटके अपनाये जा सकते हैं. इन्हें अपनाकर आप कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं. वहीं सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. जीवन में चल रही कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं कौन से होली के ये टोटके

कर्ज और आर्थिक तंगी से है परेशान

अगर आप आर्थिक रूप से परेशान हैं. खूब कमाने के बाद भी पैसा नहीं बचता है. पैसों की किल्लत और कंगाली का सामना करना पड़ रहा है तो होलिका दहन के दिन एक यह एक टोटका अपना सकते हैं. इसके लिए एक काला कपड़ा लें. उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और थोड़ी सी मिट्टी डालकर एक पोटली बना लें. इसके बाद पोटली कपड़े की पोटली को खुद के ऊपर से 7 बार उतारकर होलिका दहन की आग में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके जवीन में चल रही धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी.  

नहीं चल रहा कारोबार 

अगर आपको व्यापार में नुकसान हो रहा है. दिन रात की मेहनत के बार भी रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं. कारोबार में घाटा झेलना पड़ रहा है तो होलिका दहन पर यह एक टोटका आजमा सकते हैं. इसके लिए होलिका दहन की रात को शिवलिंग पर 24 गोमती चक्र अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपको व्यापार में लाभ मिलेगा. कारोबार में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी. आपके काम बनते चले जाएंगे. 

बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा

अगर आप बुरी नजर झेल रहे हैं. इसके प्रभाव से व्यक्ति को नकारात्मकता छाई रहती है. ऐसे में गाय के गोबर के कंडे बना लें, जिस भी व्यक्ति को नजर लगी है. इन कंडों को उनके ऊपर से 7 बार वार लें. इसके बाद इन कंडो को होलिका दहन की आग में डाल दें. ऐसा करने से जल्द ही बुरी नजर से छुटकारा मिल जाएगा. 

सुख समृद्धि के लिए है असरकार 

घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए होलिका दहन के दिन घर के सभी सदस्यों से घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता लें. इसे होलिका दहन के दिन आग में चढ़ा दें. इसके बाद होलिका दहन की 11 बार परिक्रमा करें. साथ ही सूखे नारियल की आहुति दें. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

जल्द शादी के हैं ये टोटके

अगर कोई लड़का या लड़की की शादी नहीं हो पा रही है. इसके लिए परेशान है तो होली के दिन शिव मंदिर में 1 पान, 1 सुपारी और हल्दी की गांठ को एक साथ शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इस उपाय को करने के बाद पीछे पलटकर न देखें. ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बनते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holi totke to remove holika dahan night remedies or totke to get rid of money and health problems
Short Title
बहुत ही चमत्कारी है होलिका दहन के ये टोटके, तंगी से लेकर दूर हो जाएगी बीमारियां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi Ke Totke
Date updated
Date published
Home Title

बहुत ही चमत्कारी है होलिका दहन के ये टोटके, तंगी से लेकर दूर हो जाएगी बीमारियां

Word Count
576
Author Type
Author