Holi Ke Upay: हिंदू धर्म होली का त्योहार प्रमुख त्योहारों में से एक है. होली को रंगोत्सव भी कहा जाता है. यह फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इससे एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इसके अगले दिन रंगवाली होली होती है. होली के दिन लोग एक एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में होली के दिन कुछ उपाय भी बताए गए हैं. इन्हें आजमाकर आप संकट और समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. ग्रह दोष से छुटकारा पा सकते हैं. इतना ही नहीं, इन उपायों को आजमाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं वो उपाय, जिन्हें होली के दिन जरूर आजमाना चाहिए...
इस दिन है होली (Holi 2025 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर होगी. इसकी समाप्ति 14 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगी. ऐसे में होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा. वहीं रंगवाली होली का त्योहार 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन कुछ उपाय करने से आप जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
होली पर आजमाएं ये उपाय (Holi Ke Upay)
घर में लगाएं तुलसी का पौधा
तुसली के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी की पूजा अर्चना करने के साथ ही जल दिया जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, होली वाले दिन तुलसी का पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. माता लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. वहीं ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.
घर में लगाएं उगते सूर्य की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर काफी समय परेशानी झेल रहे हैं. आपके काम पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं तो होली के दिन घर या ऑफिस में पूर्व दिशा में उगते सूरज की तस्वीर लगाये. ऐसा करने से व्यक्ति की तकदीर चमक सकती है. कारोबार में तरक्की होती है. इसके साथ ही आर्थिक लाभ की संभावना कई गुणा बढ़ जाती है.
मां लक्ष्मी के सामने रखें चांदी का सिक्का
होली वाले दिन चांदी का सिक्का घर लाना चाहिए. इसके बाद चांदी के सिक्के को माता लक्ष्मी के आगे रखना चाहिए. उनका पूजा करना चाहिए. इसके बाद सिक्के को अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें. ऐसा करने से घर के आर्थिक हालात सुधरते हैं. सुख शांति आती है.
भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि होली के दिन बेडरूम में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

होली के दिन करेंगे ये उपाय तो दूर हो जाएंगे सभी ग्रह दोष, घर में मां लक्ष्मी के साथ आएगी सुख समृद्धि