Holi 2025 Lunar Eclipse: इस बार होली के त्योहार के साथ ही चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है. यह साल का पहला चंद्र ग्रहण है. हालांकि होली के त्योहार पर पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशि और 27 नक्षत्रों पर पड़ेगा. यह कुछ लोगों के अशुभ तो कुछ के लिए शुभ होगा. इसके साथ ही इस दिन बुधादित्य और शुक्रादित्य और मालव्य राजयोग भी बन रहे हैं. इसके चलते कुछ राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. भाग्य जाग उठेगा, जिससे बिगड़ते काम भी बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि कौन  सी हैं वे राशियां, जिनके लिए चंद्र ग्रहण शुभ साबित हो सकता है. 

तुला राशि (Leo Zodiac)

ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मकता लेकर आएगा. इसकी वजह इस राशि की कुंडली में चंद्रमा के 11वें घर में विराजमान होना है. ऐसे में तुला वालों को निवेश में लाभ हो सकता है. साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी होगी. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. दोस्तों की तरफ कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. आपको किसी मित्र या बड़े भाई से करियर बढ़ोतरी के मौके मिल सकते हैं. इसका लाभ उठाकर आप तेजी से आगे बढ़ेंगे. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ साबित हो सकता है. इसकी वजह चंद्र का कुंडली के दशम भाव में होना है. इ​सलिए कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला आपको बढ़ोतरी दे सकता है. आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से आपको बड़ा लाभ मिल सकता है. वहीं इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा. जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा. परिवार के लोगों के साथ संबंधों में सुधार होगा. सभी रिश्ते मधुर बनेंगे. रिश्ते पहले से बेहतर हो सकेंगे. कामकाज में सफलता की प्राप्ति होगी. इस समय में आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण हो सकती है. पैसा एकत्र करने में आपको सफलता मिलेगी. 

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

चंद्र ग्रहण धनु राशि के जातकों क लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इसकी वजह चंद्र ग्रहण आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में रहेगा. ऐसे में यह समय में आपका भाग्योदय हो सकता है. साथ ही देश विदेश की यात्रा पर निकल सकते हैं. चंद्र ग्रहण के दशम भाव में बनने से बुध, शुक्र और गुरु ग्रह की दृष्टि आप पर पड़ेगी. इससे करियर और कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह बेहद शुभ समय है. मेहनत के अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holi festival on lunar eclipse 2025 get lucky effects on 3 leo scorpio and Sagittarius zodiac signs money prosperity and wealth Chandra grahan ke prabhav
Short Title
इस बार होली पर चंद्र ग्रहण पड़ने से पलट जाएगी इन 3 राशियों के जातकों की किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lunar Eclipse 2025 On Holi Festival
Date updated
Date published
Home Title

इस बार होली पर चंद्र ग्रहण पड़ने से पलट जाएगी इन 3 राशियों के जातकों की किस्मत, खूब आएगी धन दौलत

Word Count
471
Author Type
Author