Holi Festival 2025 List: रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण और राधे रानी के गांव माने जाने वाले मथुरा वृंदावन से होती है. यहां होली सिर्फ रंग ही नहीं, लड्डू और लट्ठमार भी होती है. यहां होली का त्योहार 1 या 2 नहीं, पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं ब्रज की होली की. इसमें वृंदावन-मथुरा से लेकर नंदगांव-बरसाना तक आता है. इसमें होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है. आइए जानते हैं इस बार यहां से शुरू होगी होली. लड्डू से लेकर लट्ठमार होली कब तक खेली जाएगी...

ब्रज होली 2025 का शेड्यूल

ब्रज की होली बसंत पंचमी से शुरू हो जाती है. इसकी शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण को ​बांके बिहारी मंदिर में गुलाल का टीका लगाकर की जाती है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके बाद राधेरानी के बरसाने से लेकर पूरे ब्रज में होली का माहौल बन जाता है. आइए जानते हैं कब से कब तक होली का त्योहार मनाया जाएगा...

इस दिन से खेली जाएगी होली

ब्रज में होली की तैयारी शुरू हो गई है. यहां 7 मार्च 2025 को फाग आमंत्रण दिया जाएगा. यहां फाग आमंत्रण का मतलब होता है कि होली के लिए सखियों को न्योता दिय जाता है. 

7 मार्च को ही राधे रानी लाडली जी के बरसाना मंदिर में लड्डूमार होली का उत्सव आयोजित किया जाएगा.

8 मार्च 2025 को बरसाने में  रंगीली गली में लट्ठमार होली खेली जाएगी. 

9 मार्च 2025 को नंदगांव में लठ्ठमार होली का उत्सव मनाया जाएगा.

10 मार्च 2025 को वृंदावन की रंगभरनी होली और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की होली होगी.

10 मार्च को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी.

10 मार्च 2025 को ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर हुरंगा होगा. 

11 मार्च 2025 को गोकुल के रमणरेती में भी होली का त्योहार मनाया जाएगा.

12 मार्च 2025 को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली शुरू हो जाएगी. 

12 मार्च 2025 को चतुर्वेदी समाज का शहरभर में होली का डोला निकाला जाएगा.

13 मार्च को पूरे ब्रज में होलिका दहन का उत्सव होगा.

14 मार्च 2025 को धुलहंडी यानी रंगों की होली की धूम पूरे ब्रज में देखने को मिलेगी.

होली के बाद भी ब्रज में बरसेंगे रंग

रंगों की होली के बार भी ब्रजमंडल में अगले 8 दिनों तक रंग बरसेंगे. यहां रंगों की धूम बनी रहेगी. यहां 15 मार्च 2025 को बलदेव दाऊजी के मंदिर में हुरंगा होगा. इसके अगले दिन 16 मार्च को नंदगांव में और 17 मार्च को पारंपरिक हुरंगा होगा. 18 मार्च 2025 को मुखरई में चरकुला नृत्य होगा तो वहीं 19 मार्च को बठैन में हुरंगा आयोजित होगा. 20 और 21 मार्च को गिडोह और खायरा में हुरंगा होगा. वहीं 22 मार्च को वृंदावन के रंगनाथजी मंदिर में होली खेली जाएगी. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holi festival 2025 list mathura vrindavan barsana and braj ki holi celebrates for 40 days lathmar holi
Short Title
मथुरा-वृंदावन में कब मनाया जाएगा होली का त्योहार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi Festival 2025 List
Date updated
Date published
Home Title

मथुरा-वृंदावन में कब मनाया जाएगा होली का त्योहार, इस दिन से शुरू होगी लड्डू से लेकर लट्ठमार Holi

Word Count
521
Author Type
Author