हिंदू धर्म में होली बड़े त्योहारों में से एक है. कुछ जगहों पर होली की शुरुआत (Holi Festival 2024) महीनों पहले ही हो जाती है. इन्हीं में से एक श्री कृष्ण और राधा रानी की नगरी कही जाने वाला मथुरा वृंदावन है. यहां होली की तैयारी त्योहार से महीनों पहले ही शुरू हो जाती है. श्री कृष्ण की नगर (Shri Krishna Nagari) में ये पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 40 दिन पहले हो जाती है. यहां रंगों से लड्डू की होली खेली जाती है. कहा जाता है लड्डू मार होली (Laddu Holi 2024 Date) नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकार से जुड़ी एक परंपरा है. यह द्वापर युग से जुड़ी हुई है. आइए जानते हैं लड्डूमार होली का महत्व, इसे मनाने का तरीका, इतिहास और इस बार कब है लड्डूमार होली...

Mahashivratri Puja 2024: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को जरूर चढ़ाये ये विशेष चीजें, प्रसन्न हो जाएंगे महादेव 

यहां 40 दिन पहले शुरू हो जाती है होली

अंग्रेजी कलेंडर और तिथि के अनुसार देखें तो इस साल होली 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी, लेकिन मथुरा वृंदावन से लेकर बरसाना में होली की शुरुआत 40 दिन पहले यानी बसंत पंचमी से हो जाती है. इस दिन यहां होली का डंडा गाड़ा जाता है. मथुरा वृंदावन में सिर्फ रंग ही नहीं, लड्डू, फूल, लठ्ठमार और पानी की होली खेली जाती है. यहां होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोग खूब मस्ती और मिलाप करते हैं. 

लड्डूमार होली की ये है परंपरा

इस बार बरसाना में लड्डूमार होली 17 मार्च को खेली जाएगी. यहां लड्डूमार होली की परंपरा कोई नई नहीं है. यह सालों से चली आ रही है. ये पर्व द्वापर युग से मनाया जा रहा है. शास्त्रों में बताया गया है कि नंदगांव से होली खेलने के लिए बरसाना आने का आमंत्रण स्वीकारने की परंपरा इस होली से जुड़ी हुई है, जिसका आज भी पालन किया जा रहा है. आमंत्रण स्वीकारने के बाद यहां सैकड़ों किलो लड्डू बरसाए जाते हैं. 


Aghori Sadhna: 3 तरह की साधनाएं करते हैं अघोरी, शव साधना में बोल उठता है मुर्दा


श्रीजी मंदिर में खेली जाती है लड्डूमार होली

वृंदावन मथुरा (Vrindavan Mathura) और बरसाना में लड्डूमार होली द्वापर युग से खेली जा रही है. तभी से यहां होली का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली के त्योहार में लड्डूमार होली (Laddu Holi 2024) बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर में मुख्य रूप से खेली जाती है. यहां लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल की बजाय लड्डू फेंककर होली खेलते हैं. लड्डूमार होली को खेलने और देखने के लिए लाखों लोग एकत्र होते हैं. बाहर से भी लोग वृंदावन बरसाना की होली खेलने पहुंचते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
holi festival 2024 date and time know braj holi laddu holi 2024 date and importance mehatav
Short Title
मथुरा-वृंदावन में क्यों और कब से खेली जाती है लड्डूमार होली, जानें खासियत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Laddu Holi 2024
Date updated
Date published
Home Title

मथुरा-वृंदावन में क्यों और कब से खेली जाती है लड्डूमार होली, जानें खासियत और परंपरा

Word Count
494
Author Type
Author