Durga Temple Kerala: केरल के मलप्पुरम में स्थित छोटे से गांव मुथुवल्लपर में मां दुर्गा का प्राचीन मंदिर स्थित है. इस मंदिर में हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी जाते हैं. 400 साल पुराने इस मंदिर को बचाने के लिए हिंदूओं के साथ मुस्लिमों ने भी हाथ बढ़ाकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है. मंदिर को बचाने और उसके जीर्णोद्धार के लिए गांव के हिंदू हीं नहीं, मुस्लिम भी बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं. मंदिर समिति के अनुसार, अगले महीने मई में यहां मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाएगी. मंदिर के रिनोवेशन में सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुस्लिमों से भी खूब दान किया है. इसकी वजह मां दुर्गा के इस मंदिर के प्रति मुस्लिमों की भी गहरी आस्था होना है. यही वजह है के यहां मुस्लिमों ने मंदिर के गुंबद में तांबे की परत चढ़ाने के अलावा अब तक 38 लाख रुपए का दान दिया है. 

रमजान से लेकर ईद तक मनाते हैं साथ

रिपोर्ट के अनुसार, केरल के छोटे से गांव मुथुवल्लपर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं. इन दोनों समुदाय के लोगों में यहां बेहद प्यार है. ये रमजान से लेकर ईद और दुर्गा अष्टमी तक सभी त्योहार मिल जुलकर मनाते हैं. इसी गांव में मां दुर्गा का 400 साल पुराना मंदिर स्थित है. मंदिर बहुत पुराना होने की वजह से मरम्मत की जरूरत थी. इसके लिए यहां सिर्फ हिंदू ही नहीं, मुस्लिमों ने भी हाथ बढ़ाया. उन्होंने दुर्गा मंदिर के नवीनीकरण कार्य को पूरा करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद देना शुरू किया. इसी के चलते मंदिर के नवीनीकरण कार्य का पहला चरण पूरा हो गया है. अब अगले महीने 7 से 9 मई के बीच मंदिर में मां दूर्गा की मूर्ति फिर से स्थापित की जाएगी. 

निमंत्रण पत्र में पुजारियों के साथ छापे काजी के नाम

मां दुर्गा के इस प्राचीन मंदिर को केरल सरकार द्वारा संचालित मालाबार देवास्वोम बोर्ड चलाता है. मंदिर की हालत को देखते हुए समिति ने इसकी मरम्मत के लिए दान का ऐलान किया तो हिंदूओं के साथ ही मुस्लिम भी आगे आ गये. इसी बात से यहां की हिंदू मुस्लिम एकता का पता चलता है. यहां मंदिर में मूर्ति स्थापना के निमंत्रण पत्र में मंदिर के पुजारियों से लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्य प्रमुख के अलावा मस्जिदों के काजी का नाम और तस्वीर भी लगाई गई हैं. 

मुस्लिमों ने दिया लाखों रुपये का दान

मंदिर से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि मंदिर की मरम्मत के लिए यहां सिर्फ हिंदूओं के अलावा मुस्लिम भी दिल से दान कर रहे हैं. वह बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर के नवीनीकरण के लिए पैसा एकत्र करने का काम एक साल पूर्व 2023 में किया गया था. इसमें राज्य हज कमेटी के सदस्य केपी सुलेमान हाजी ने 1 लाख रुपये का दान दिया. इसके बाद अन्य लोग भी शामिल आये. पिछले एक साल में मुस्लिमों की तरफ से मंदिर में 38 लाख रुपये का दान किया गया है. यह दान अभी भी जारी है, जिससे मंदिर नवनिर्माण किया जा रहा है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
hindus and muslim donates 38 lakh rupees to restore 400 years old durga maa temple in kerala
Short Title
मां दुर्गा के 400 साल पुराने मंदिर को बचाने में जुटे मुस्लिम, हिंदूओं के साथ दिल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maa Durga Temple Kerala
Date updated
Date published
Home Title

मां दुर्गा के 400 साल पुराने मंदिर को बचाने में जुटे मुस्लिम, हिंदूओं के साथ दिल खोलकर कर रहे हैं दान

Word Count
545
Author Type
Author