डीएनए हिंदी: हिंदू नव संवत्सर यानी नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2023) का आज से प्रारंभ हो रहा है. आज 22 मार्च 2023 से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 (Hindu Nav Varsh Vikram Samvat 2080) शुरू हो जाएगा. इस वर्ष की शुरुआत के साथ ही ग्रहों के कार्यभार में बदलाव हो जाएगा. विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) के मंत्री शुक्र ग्रह होंगे वहीं बुध ग्रह वर्ष के राजा होंगे. इन दोनों ग्रहों का आपसी संबंध मित्रता का होता है. वर्ष के राजा और मंत्री के बीच मित्रता होने के कारण यह वर्ष अच्छा रहने वाला है. ग्रहों के कार्यभार में बदलाव से 5 राशि के जातकों को बहुत ही अधिक लाभ होने वाला है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) किन राशि वालों के लिए भाग्यशाली होगा.
इन राशियों पर होगा विक्रम संवत 2080 का शुभ प्रभाव (Vikram Samvat 2080 Auspicious Effect For These Zodiac)
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुना राशि के जातकों की कुंडली में गुरु लाभ स्थान पर मौजूद रहेंगे. ऐसे में आपको लाभ होने की स्थिति बनी रहेगी. आपका वाहन लेने का सपना भी इस साल पूरा हो सकता है. परिवार में शुभ कार्यों का आयोजन हो सकता है साथ ही सुख साधनों में भी वृद्धि होगी. विक्रम संवत 2080 वर्ष आपके लिए बहुत ही शुभ होगा. आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा.
यह भी पढ़ें - Samudrik Shastra: शरीर के इन अंगों में खुजली होने से मिलते हैं शुभ संकेत, जानें किन अंगों में खुजली से होता है लाभ
सिंह राशि (Leo Zodiac)
विक्रम संवत 2080 का समय सिंह राशि के जातकों के लिए भी शुभ होगा. सिंह राशि के भाग्य स्थान पर गुरु होंगे और स्वामी ग्रह सूर्य उच्च राशि मेष में होंगे. इस ग्रह स्थिति से आपके लिए बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं. आपके नौकरी कारोबार में तरक्की हो सकती है. तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और आपको पैतृक संपत्ति का भी सुख मिल सकता है. हिंदू नव वर्ष 2023 आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा.
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के जातकों को विक्रम संवत 2080 के शुरू होने पर शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी. साथ ही गुरु ग्रह की भी शुभ दृष्टि बनी रहेगी. विवाह योग्य जातकों के विवाह का शुभ संयोग बनेगा. मित्रों व परिवार के साथ प्रेम का तालमेल बना रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसे हुए हैं तो फैसला आपके पक्ष में हो सकता है. आपकी आय में भी वृद्धि हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius Zodiac)
विक्रम संवत 2080 में गुरु ग्रह धनु राशि के पाचवें भाव में गोचर करेंगे. गुरु के इस गोचर से धनु राशि वालों के जीवन में खुशियां आएगी. शिक्षा और प्रतियोगिता की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को कामयाबी मिल सकती है. वाहन सुख भी मिल सकता है. इच्छुक लोगों को संतान सुख भी मिल सकता है. यह वर्ष आपके लिए अच्छा रहने वाला है.
यह भी पढ़ें - Navratri 1st Day: नवरात्र के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की इस विधि से पूजा, ये रही भोग, मंत्र और आरती की संपूर्ण जानकारी
मीन राशि (Pisces Zodiac)
विक्रम संवत 2080 में गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे जो मीन राशि के दूसरे भाव में होंगे. इस स्थिति में मीन राशि के लोगों के लिए यह वर्ष लाभ और उन्नति के अवसर देने वाला होगा. नौकरी में अच्छा इंक्रीमेंट मिलने से लाभ होगा. आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. आर्थिक मामलों में भी आपको लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिंदू नववर्ष के मंत्री शुक्र और राजा होंगे बुध ग्रह, जानिए किन राशि वालों के लिए भाग्यशाली होगी यह ग्रह दशा