डीएनए हिंदीः प्रभु राम और माता सीता (Ram Sita Ji) की जोड़ी को खुशहाल शादीशुदा जोड़े के तौर पर देखा जाता है. अक्सर प्रेमियों को राम-सीता (Ram Sita Ji) की तरह जोड़ी बनी रहने का आशीर्वाद दिया जाता है. भगवान राम और माता सीता (Ram Sita Ji) को हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पूजा जाता है. ऐसे में लोग अपने बच्चों का नाम भगवान के नाम पर रखना पसंद करते हैं. बेटे का नाम लोग राम रखते हैं लेकिन लोग अपनी बेटी का नाम सीता (Sita Name) रखने से बचते (Not Prefer Sita Name For Daughter) हैं. क्या आप जानते हैं कि बेटी का नाम सीता रखने से क्यों परहेज (Not Prefer Sita Name For Daughter) किया जाता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि लोग बेटी का नाम सीता क्यों नहीं रखते हैं.

बेटी का नाम सीता क्यों नहीं रखते हैं लोग
- माता सीता का एक नाम भूमिजा भी था. शिथिला राज्य में अकाल के समय राजा जनक ने यज्ञ किया था. जिसके बाद उन्होंने हल चलाया था. इसी दौरान खेत में हल जोतने के दौरान राजा जनक को एक कलश मिला था जिसमें मां सीता मिली थी.
- भूमि से जन्म होने के कारण उनका नाम भूमिजा था. भूमिजा नाम भूमि से बना है. भूमि का अर्थ सहने वाला और दुखों का भार उठाने वाला होता है. माता सीता ने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया था.

 

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिदेव की 8 पत्नियों के नाम का करें जाप, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट, मिलेगी अपार सफलता

- अयोध्या के राजकुमार प्रभु श्रीराम से जन्म के बाद भी उन्हें वनवास का दुख सहना पड़ा था .
- वनवास से उनका रावण ने हरण कर लिया था. जिसके बाद लंका में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
- रावण पर प्रभु श्रीराम की विजय प्राप्ति के बाद जब वह प्रभु श्रीराम से मिली तो उन्हें अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. माता सीता को गर्भावस्था में भी वनों में भटकना पड़ा था.

इस वजह से सीता नाम रखने से लोग करते है परहेज
देवी सीता के जीवन के संघर्ष को देखते हुए माता-पिता अपनी बेटी का नाम सीता नहीं रखते हैं कहीं उसका जीवन मां सीता की तरह दुखों और कठिनाइयों से भरा हुआ न हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Hindu Beliefs know why sita name not prefer for daughter kyu beti ka naam sita nahi rakhte hai
Short Title
आखिर क्यों लोग अपनी बेटी का नाम सीता रखने से करते हैं परहेज, वजह कर देगी हैरान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Not Prefer Sita Name For Daughter
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

आखिर क्यों लोग अपनी बेटी का नाम सीता रखने से करते हैं परहेज, वजह कर देगी हैरान