डीएनए हिंदी: नए साल की शुरुआत का दिन इस बार बहुत शुभ है. एक जनवरी से शुरू हो रहा स्वार्थ सिद्धि योग अगले दिन रविवार की शाम 5.30 तक रहेगा. नए साल के ही दिन मासिक शिवरात्रि भी है. इसलिए, आज के दिन बहुत सी जगहों पर खास तौर पर शिवजी की पूजा भी हो रही है. 

2 जनवरी को है पौष अमावस्या
इस सप्ताह रविवार यानी 2 जनवरी को पौष अमावस्या है. पौष अमावस्या के दिन कालसर्प दोष की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता भी है कि इस दिन चांदी से बने नाग-नागिन की मूर्ति नदी में प्रवाहित की जाती है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, पौष अमावस्या के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन दान करना चाहिए. 

पढ़ें: Happy New Year 2022: नए साल में शुभ संयोग, यूं करें पूजा की पूरी हो हर मन्नत

इस सप्ताह हैं ये सारे व्रत-त्योहार
01 जनवरी को मासिक शिवरात्रि है. 2 जनवरी को पौष अमावस्या है. 3 जनवरी को चंद्र दर्शन और सोमवार व्रत है. चंद्र दर्शन के दिन चांद की पूजा करने की बहुत से इलाकों में मान्यता है. 6 जनवरी वरद चतुर्थी व्रत है. 

पढ़ें: Surya Dev Puja: क्यों कहते हैं सूर्य को नवग्रहों का देवता, जानें पूजा विधि

4 और 6 को भी बन रहे हैं विशेष योग 
एक जनवरी से शुरू हो रहा स्वार्थ सिद्धि योग अगले दिन रविवार की शाम 5.30 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, 4 जनवरी को त्रिपुष्कर योग बन रहा है और 6 जनवरी को विनायकी चतुर्थी होगी.

Url Title
happy new year 2022 know other vrat and festivals of this week
Short Title
Happy New Year 2022: आज मासिक शिवरात्रि, जानें सप्ताह में आ रहे और दूसरे व्रत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Festival And vrat of this week
Caption

Festival And vrat of this week

Date updated
Date published