डीएनए हिंदी: इस साल गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti wishes in hindi) 8 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Gurpurab) का जन्म ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा (gurpurab wishes in hindi) के दिन हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे. गुरु नानक जी (gurpurab ki badhai) बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. गुरु नानक देव जी को नानक देव, बाबा नानक और नानकशाह के नाम से भी जाना जाता है.
आपको बता दें कि गुरु नानक देव के जन्मदिन को सिख धर्म में प्रकाश पर्व (Guru Nanak Jayanti greetings) के रूप में भी मनाते हैं. इस दिन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही सभी लोग एक-दूसरे को गुरु पूरब की शुभकामनाएं भी देते हैं. हमने भी आप सभी के लिए कुछ खास बधाई संदेश (guru nanak jayanti shubhkamnaye) तैयार किए हैं. इन विशिंग कार्ड्स का इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों को गुरु पूरब की बधाई देने के अलावा सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर व फेसबुक पर स्टेट्स और स्टोरी लगाने में भी कर सकते हैं.
वाहेगुरू का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर में खुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti 2022!
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जन्म दिवस
की हार्दिक बधाइयां
Happy Gurupurab!
वाहेगुरू का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी
हर घर में खुशहाली
हैप्पी गुरु पूरब!
नानक नीच कहे विचार
वेरिया ना जाव एक वार
जो टूड भावे सई भली कार
तू सदा सलामत निरंकार
गुरु पूरब दी लख-लख बधाई!
गुरु नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके
बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे
गुर पूरब की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें- कार्तिक शुक्ल दशमी पर हुआ था कंस का वध, आकाशवाणी को श्रीकृष्ण ने किया सच
- Log in to post comments
Guru Nanak Jayanti Wishes: इन Greetings और SMS के जरिए अपने प्रियजनों को दीजिए गुरु पूरब की लख-लख बधाइयां