डीएनए हिंदीः त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. आज 10 नवंबर 2023 को धनतेरत (Dhanteras 2023)  मनाई जा रही है. धनतेरस का त्योहार (Happy Dhanteras 2023) दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन घरों में सोना-चांदी और नई चीजें खरीद कर लाते हैं. धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस पर लोग मां लक्ष्मी की पूजा की सुख-समृद्धि की मनोकामना मांगते है. आप धनतेरस (Dhanteras Wishes in Hindi) के खास मौके पर अपने दोस्तों को बधाई (Happy Dhanteras 2023 Wishes in Hindi) देना चाहते हैं तो इन संदेश को भेजकर बधाई दें सकते हैं.

धनतेरस पर इन संदेशों के साथ दें शुभकामनाएं (Happy Dhanteras 2023 Wishes In Hindi)
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2023 

न की ज्योति का प्रकाश
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस
Happy Dhanteras 2023 

धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया
Happy Dhanteras 2023

धनतेरस पर छिपकली के साथ इन 5 चीजों का दिखना देता है शुभ संकेत, दिवाली पर घर आती हैं मां लक्ष्मी

सोने का रथ और चांदी की पालकी पर बैठकर
लक्ष्मी मां है आई देने आपको धनतेरस की बधाई
Happy Dhanteras 2023

धन की ज्योति का प्रकाश, पुलकित हो धरती,जगमग हो आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो आपकी हर आस
Happy Dhanteras 2023

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो
Happy Dhanteras 2023 

पूरा आपका हर अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
Happy Dhanteras 2023 

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
Happy Dhanteras 2023 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Happy Dhanteras 2023 messages quotes and whatsapp status of dhanteras wishes in hindi dhanteras ki shubhkamnay
Short Title
धनतेरस के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के साथ दें बधाई
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Dhanteras Wishes In Hindi
Caption

Happy Dhanteras Wishes In Hindi

Date updated
Date published
Home Title

धनतेरस के मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के साथ दें बधाई, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

Word Count
388