डीएनए हिंदीः दिवाली से एक दिन पहले का दिन नरक चतुर्दशी के रूप मे मनाया जाता है. नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali Wishes In Hindi) के रूप में मनाया जाता है. आज 11 नवंबर 2023 को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को मैसेज के जरिए शुभकामनाएं (Happy Chhoti Diwali 2023) भेजना चाहते हैं तो यहां से छोटी दिवाली के संदेश भेज (Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes) सकते हैं.

छोटी दिवाली पर इन संदेश के जरिए दें बधाई (Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes)
दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है
चारों ओर छाई खुशहाली है
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
Happy Chhoti Diwali 2023

छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Happy Chhoti Diwali 2023

दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई. 
Happy Chhoti Diwali 2023

छोटी दिवाली पर अपनाएंगे ये 5 उपाय तो प्रसन्न हो जाएंगी मां लक्ष्मी, दूर होगी जीवन की बाधाएं

छोटी दिवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
मेरी ओर से आपको छोटी की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2023

सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए.
Happy Chhoti Diwali 2023

बुराई पर अच्छाई की विजय हो
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दीवाली धूमधाम से मनाएं
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं
Happy Chhoti Diwali 2023

नरक चतुर्दशी का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रीझा लो आज
प्रसन्न होकर धन देंगी
तुम्हारी इच्छाएं पूरी कर देंगी
Happy Chhoti Diwali 2023

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका छोटी दिवाली का त्यौहार
Happy Chhoti Diwali 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
happy choti diwali wishes in hindi diwali quotes wishes and messages for whatsapp status of chhoti diwali 2023
Short Title
दीप जलाओ, बांटो मिठाई... इन खास संदेशों से दें अपनों को छोटी दिवाली की बधाई
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes
Caption

Happy Chhoti Diwali 2023 Wishes

Date updated
Date published
Home Title

दीप जलाओ, बांटो मिठाई... इन खास संदेशों से दें अपनों को छोटी दिवाली की बधाई

Word Count
339