डीएनए हिंदी: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा के लिए विशेष माना जाता है. भक्त मंगलवार (Mangalwar Upay) के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना (Hanuman Ji Puja) कर उन्हें आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं. सच्चे श्रद्धा भाव से बजरंगबली की पूजा (Hanuman Ji Puja) करने से वह अपने भक्तों के सभी संकट दूर करते हैं. बजरंगबली (Bajrangbali) को इसलिए संकटमोचन भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी (Hanuman Ji) चिरंजीवी हैं जो कलयुग में भी मौजूद हैं. ऐसे में वह अपने भक्तों के पुकारने पर उनकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन पूजा के बाद कई खास उपायों (Mangalwar Upay) को करने से बजरंगबली आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर करते हैं. तो चलिए मंगलवार के दिन (Mangalwar Upay) पूजा के बाद किए जाने वाले इन कार्यों के बारे में जानते हैं.

मंगलवार पूजा के बाद जरूर करें ये उपाय (Mangalwar Upay)
- मंगलवार के दिन भक्तों को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए. व्रत के दौरान हनुमान जी की विधिवत पूजा करें. व्रत में पूरे दिन आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के बाद अमृतवाणी और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं. वह प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
- भगवान की पूजा के समापन से पहले आरती की जाती है. भगवान की आरती करने के बाद ही पूजा का समापन होता है. हनुमान जी की पूजा के बाद आपको हनुमान आरती करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आरती करने के बाद ही पूजा का समापन होता है.

यह भी पढ़ें - Chaiti Chhath Puja 2023 Calendar: 25 मार्च से शुरू हो रहा चैती छठ का महापर्व, नहाय-खाय से लेकर पारण तक की ये रही तिथि

हनुमान जी की आरती
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके

अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे
पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े

बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे
 
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई
 
जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hanuman ji tuesday upay after puja hanuman aarti get rid all troubles aarti lyrics in hindi
Short Title
मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के बाद जरूर करें ये काम, दूर हो जाएंगे सभी संकट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangalwar Upay
Caption

मंगलवार के उपाय

Date updated
Date published
Home Title

मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के बाद जरूर करें ये काम, दूर हो जाएंगे जीवन के सभी दुख और संकट