डीएनए हिंदीः हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) करने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं. यहीं वजह है की हनुमान जी (Hanuman Ji Puja) को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है. बजरंगबली की पूजा से कुंडली में मंगल की स्थिति भी मजबूत होती है. हनुमान जी की पूजा करने से शुभ-फलों की प्राप्ति होती है. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन (Mangalwar Upay) शुभ माना जाता है. भगवान की पूजा शुभ दिन और सही समय पर करने से विशेष लाभ मिलते हैं. बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ दिन मंगलवार (Mangalwar Upay) का होता है. आज हम आपको हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Puja) करने के लिए सही समय के बारे में बताएंगे. इस समय पूजा करना अधिक फलदायी होता है.
मंगलवार को इस समय करें बजरंगबली की पूजा (Auspicious Time For Bajrangbali Puja)
बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ होता है. मंगलवार के दिन सुबह से शाम तक का समय पूजा के लिए शुभ होता है. इस दिन सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के बाद का समय हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ होता है. हनुमान जी की पूजा आप मंगलवार को दिन में कभी भी कर सकते हैं. हालांकि पूजा का शुभ समय शाम को सूर्यास्त के बाद का माना जाता है. शाम को हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है.
आज है चौथा मंगला गौरी व्रत, अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करें पार्वती चालीसा का पाठ
हनुमान जी पूजा विधि (Hanuman Ji Puja Vidhi)
- बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है. मंगलवार को सुबह स्नानआदि करने के बाद लाल कपड़े पहनें.
- आप मंलगवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. मंगलवार को सुबह और शाम को हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. शाम की पूजा का खास महत्व होता है.
- बजरंगबली को पूजा में हमेशा लाल रंग के ही फूल चढ़ाएं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा शुरु करने का विशेष महत्व होता है.
इन बातों का रखें ध्यान
- मंगलवार के दिन व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दिन मन में गंदे विचार न लाएं.
- इस दिन तामसिक भोजन, प्याज लहसुन और मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
- हनुमान जी की पूजा में महिलाओं को हनुमान जी की मूर्ति को नहीं छूना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मंगलवार को इस शुभ प्रहर में करें बजरंगबली की पूजा, संकटमोचर दूर करेंगे सभी कष्ट