डीएनए हिंदी: आज यानी 16 अप्रैल को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से संकटमोचक हनुमान का जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2022) मनाया जाएगा. पवनपुत्र हनुमान के भक्तों को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. माना जाता है कि आज के दिन विधि-विधान से संकटमोचक की पूजा करने से हर दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. राम भक्त अपने भक्तों की सभी परेशानियों को दूर कर उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं.
चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 15 और 16 अप्रैल की रात 02:25 बजे से शुरू हो चुकी है और यह 17 अप्रैल को दोपहर 12:24 तक रहेगी. इस पूर्णिमा पर हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा. साथ ही 16 अप्रैल की सुबह 05:55 बजे से 08:40 बजे तक रवि योग रहेगा. पूजा-पाठ के लिए इस योग को बेहद शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती कहें या जन्मोत्सव, क्यों छिड़ी है बहस?
आज करें यह उपाय
हनुमान जी के जन्म के दिन धन प्राप्ति के लिए विशेष उपाय करना भक्त को मालामाल कर सकता है. इसके लिए-
- सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी को जल चढ़ाएं.
- उन्हें तिल के तेल में नारंगी रंग का सिंदूर घोलकर चढ़ाएं.
- इसके बाद बजरंगबली को लाल फूल, इत्र अर्पित करें.
- गुड़ और गेहूं के आटे की रोटी, चूरमे का भोग लगाएं.
- अपनी सामर्थ्य के अनुसार, गरीबों को कुछ न कुछ दान जरूर करें.
ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और खूब सुख-समृद्धि देते हैं.
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: इस बार बन रहा है यह खास योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hanuman Janmotsav 2022: आज के दिन करें ये आसान उपाय, खुशियों से भर जाएगी झोली, हो जाएंगे मालामाल!