Hanuman Bahuk Benefits: मंगलवार का दिन हनुमान जी का सबसे प्रिय होता है. यह दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, जीवन में आने वाले संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं. शत्रुओं का नाश होता है. भय और पीड़ा भी नहीं रहती. अगर आप हर दिन पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं तो सप्ताह के शनिवार और मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद पवित्र हनुमान जी का आराधन करें. हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही हनुमान बाहुक का पाठ करें. यह बेहद फलदायक होता है...
हनुमान बाहुक पाठ के फायदे
- अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. हनुमान जी की कृपा व्यक्ति पर सदैन बनी रहती है.
- हनुमान बाहुक का पाठ करने से डर और चिंता से मुक्ति मिलती है. हनुमान बाहुक का पाठ करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है. शरीर स्वस्थ बना रहता है.
- हनुमान बाहुक का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है. इससे किसी भी व्यक्ति पर बुरा साया नहीं पड़ता. हनुमान बाहुक एक रक्षा कवच का काम करता है.
- व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो हनुमान बाहुक का पाठ करें. इससे सभी तरह की समस्याओं से राहत मिल जाती है.
- हनुमान बाहुक का पाठ करने से शरीर की सभी समस्याएं और पीड़ाएं खत्म हो जाती है. इनसे मुक्ति मिलती है. स्वास्थ्य सही बना रहता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
मंगलवार के दिन चालीसा के साथ करेंगे बजरंगबली बाहुक का पाठ, हनुमान जी की कृपा से दूर हो जाएंगे कष्ट