डीएनए हिंदी: सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan 2023) का प्रभाव सभी राशि जातकों पर देखने को मिलता है. ग्रहों का राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan 2023) किसी जातक के लिए शुभ होता है तो वहीं कई राशि जातकों के लिए यह अशुभ साबित होता है. आज हम आपको अप्रैल में होने वाले गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन (Guru Gochar 2023) से होने वाले प्रभाव के बारे में बताने वाले हैं. इस साल 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु के मेष राशि में गोचर (Guru Gochar 2023) से गुरु राहु युति (Guru Rahu Yuti 2023) बनेंगी क्योंकि यहां पर राहु ग्रह पहले से मौजूद हैं. गुरु राहु की इस युति (Guru Rahu Yuti 2023) से गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) का निर्माण हो रहा है.
गुरु-राहु युति 2023 (Guru Rahu Yuti 2023)
22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर की वजह से गुरु चांडाल योग बन रहा है जिसे वैदिक शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है. गुरु के मेष में गोचर करने के कारण यह योग मेष राशि में बनेगा. गुरु और राहु दोनों ही इस गोचर के बाद अगले 6 महीने तक यहीं विराजमान रहेंगे. गुरु चांडाल योग के कारण तीन राशि जातकों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. तो चलिए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें - Shaligram Shila: धन-धान्य के लिए करें शालिग्राम की पूजा, मनचाहे जीवनसाथी की पूरी होगी कामनाएं
मेष राशि (Aries Zodiac)
गुरु राहु की युति मेष राशि में ही होगी ऐसे में मेष राशि जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. इन दिनों आपको निवेश करने से बचना चाहिए आपको नुकसान हो सकता है. आपका कार्यस्थल पर अधिकारी के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि जातकों को भी गुरु चांडाल योग के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपको कहीं भी पैसा लगाने से पहले सोचना चाहिए. आपका पैसा डूब सकता है. शेयर बाजार, लॉटरी में बहुत ही सोच-समझ कर ही पैसा लगाएं. आपको आर्थिक समस्याएं हो सकती है और इसी वजह से आपको तनाव भी हो सकता है.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु राहु युति से चांडाल योग का निर्माण होगा इस वजह से कर्क राशि जातकों को भी समस्याएं हो सकती हैं. कर्क राशि जातकों के लिए शत्रु समस्या पैदा कर सकते हैं. आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत हैं.
यह भी पढ़ें - Yashoda Jayanti 2023: इस दिन मनाई जाएगी यशोदा जयंती, सन्तान की दीर्घायु के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुरु-राहु की युति से बन रहा है अशुभ योग, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेंगी मुसीबतें