डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र में कई अशुभ योगों के बारे में बताया गया है उनमें से एक है गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog). यह अशुभ योग का निर्माण साल 2023 में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के मुताबिक आने वाले नए साल पर 12 माह में से 6 माह तक देव गुरु बृहस्पति और राहु मेष राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में इस साल गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा.
यह कुंडली की एक बड़ी विसंगति मानी जाती है. जिसकी वजह से सुख-सुविधाओं और जीवन में आगे बढ़ने में कठिनाई पैदा होती है. जब कुंडली में बृहस्पति और राहु एक साथ किसी राशि या भाव में होते हैं, तो कुंडली में चांडाल योग का निर्माण होता है. जिसे चांडाल दोष (Guru Chandal Dosh) भी कहते हैं. चलिए जानते हैं कब बन रहा है ये योग और क्या है इससे बचने का ज्योतिषीय उपाय
कब होगा गुरु चांडाल योग का निर्माण (Guru Chandal Yog Kab Ban Rha Hai Hindi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जैसे ही देव गुरु बृहस्पति (Jupiter in Aries) का राशि परिवर्तन होगा और वो मेष राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही इस योग का निर्माण होगा. क्योंकि राहु मेष राशि (Rahu Transit in Aries) में पहले से ही विराजमान हैं, ऐसे में मेष राशि में गुरु बृहस्पति के प्रवेश से इन दोनों ग्रहों यानी राहु और बृहस्पति की युति होगी. जिसके कारण इस योग का निर्माण होगा. यह योग आने वाले साल यानी 2023 में 23 अप्रैल को बनेगा.
कुंडली के राहु-केतु शनि दोष को खत्म करेगा काजल, वास्तु के इन उपायों से मिलेगी जॉब
ऐसे में जिस भी व्यक्ति के जन्मांक में किसी भी भाव में चांडाल दोष बना हुआ है, तो इसके बाद उन्हें 6 महीने बेहद सावधानी के साथ बिताना चाहिए. इसका असर देश दुनिया में भी देखने को मिल सकता है. 23 अप्रैल 2023 से लेकर 30 अक्टूबर 2023 तक स्टॉक मार्केट (Stock Market Prediction) में काफी उथल पुथल होने की संभावना है. ऐसे में शेयर मार्केट से संबंधित कोई भी कार्य कर रहे हैं तो आपको इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.
कालपुरुष कुंडली के मुताबिक चांडाल योग (Guru Chandal Yog According To kalpurush kundli)
कालपुरुष कुंडली के अनुसार, इस बार लग्न भाव में चांडाल योग बन रहा है, जिसका असर वैश्विक स्तर पर भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा अगर देश-दुनिया की बात करें तो कई जगहों पर सरकारों को प्रजा का विरोध झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा कई देशों में सिविल वार भी हो सकता है. भारत में भी सरकारों को विरोध का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही यूरोपीय देशों के लिए 2023 शुभ नहीं दिख रहा है. वैश्विक स्तर से महंगाई बढ़ बढ़ सकती है. इसके अलावा कई जगहों पर आतंकी घटनाएं भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- साल 2023 में किन राशियों को नहीं परेशान करेगी शनि की साढ़े साती, क्या है उपाय
दुष्प्रभाव से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय (Guru Chandal Dosh Astrological Remedies)
इस योग को शांत करने के लिए चांडाल दोष निवारण की पूजा करें. इस पूजा को करने से गुरु चांडाल योग के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. गुरु चांडाल योग शांति की पूजा किसी योग्य ब्राह्मण से (Guru Chandal Yoga Shanti Pooja) करवाएं. इसके अलावा अगर आपकी कुण्डली में बृहस्पति की स्थिति शुभ है, तो ब्राह्मणों को दान जरूर करें. ऐसे स्थिति में आपको गुरुवार के दिन केले का पेड़ लगाना चाहिए और उसकी पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा आपकी कुंडली में अगर चांडाल योग बन रहा है तो आपको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा जरूर करनी चाहिए और पूजा के दौरान उन्हें पीला चंदन अर्पित करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साल 2023 में बन रहा है गुरु चांडाल योग, देश और दुनिया में भी दिख सकता है इसका असर