डीएनए हिंदी: शास्त्रों के अनुसार, ग्रह समय-समय पर अस्त होते रहते हैं. ग्रहों का अस्त (Grah Asta) होना अशुभ माना जाता है क्योंकि ग्रह अस्त (Grah Asta) होने पर कमजोर हो जाते हैं और इसका प्रभाव राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में ग्रहों के अस्त और उदय होने को बहुत ही महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि ग्रह के अस्त (Grah Asta) होने पर सभी 12 राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ग्रह अस्त के राशि जातकों पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं.
ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, बृहस्पति ग्रह साल 2023 में अस्त (Guru Asta 2023) होने वाले हैं. बृहस्पति को गुरु ग्रह भी कहा जाता है. बृहस्पति को ग्रहों का गुरु माना जाता है. गुरु ग्रह बृहस्पति 1 अप्रैल को मीन राशि में अस्त (Guru Asta 2023) होने वाले हैं. गुरु के मीन राशि में अस्त (Guru Asta 2023) होने से कई राशि जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि तीन राशियां ऐसी है जिन्हें गुरु अस्त से अधिक सावधान रहने की जरूरत हैं तो चलिए जानतें है गुरु अस्त (Guru Asta 2023) का प्रभाव सबसे ज्यादा किन राशियों पर पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें - Signs Of Become Rich: अमीर बनने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, देखते ही समझ जाएं खुलने वाली है किस्मत
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि जातकों के लिए बृहस्पति ग्यारहवें और आंठवें भाव के स्वामी हैं. वृषभ राशि के इनकम भाव में गुरु अस्त होंगे. ऐसे में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपकी आय पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. वृषभ राशि जातकों को इस दौरान निवेश करने और नए व्यापार में पैसा लगाने से बचना चाहिए. वरना आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
गुरु बृहस्पति आपके गोचर कुंडली के नौवें भाव में अस्त होंगे यह भाग्य और विदेश का स्थान माना जाता है. गुरु कर्क राशि के छठे भाव के स्वामी होते हैं. कर्क राशि जातकों पर गुरु अस्त का बुरा प्रभाव पड़ता है. आपके कार्य क्षेत्र में बाधाएं आ सकती है. गुरु अस्त की वजह से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको यात्रा से भी बचना चाहिए.
यह भी पढे़ं - Ganesh Jayanti: आज रखा जाएगा गणेश जयंती का व्रत, गलती से भी न करें रात में चांद का दर्शन
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि जातकों पर गुरु अस्त का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कन्या राशि जातकों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है और आपको जीवनसाथी के साथ मतभेद का सामना भी करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को कार्य के दबाव के कारण तनाव हो सकता है हालांकि व्यापार कर रहे लोगों को धनलाभ होने के योग बन रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Guru Asta 2023: देवगुरु बृहस्पति होने जा रहे हैं अस्त, इन तीन राशि जातकों पर ढाएंगे कहर