डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्‍त्र में किसी भी ग्रह का गोचर यानी एक घर से दूसरे घर में जाना बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि इसका सीधा प्रभाव हमपर पड़ता है. ग्रहों की बदली चाल से सभी राशि यों पर प्रभाव होता है. किसी के लिए ग्रहों का गोचर शुभ होता है तो किसी के लिए ये परेशानियों का कारण बनता है. 

1 अगस्त माह में बुध का सिंह राशि में प्रवेश हुआ था और अब  शुक्र, मंगल और सूर्य भी अपने घर को बदलने वाले हैं आइए जानते हैं कि इन मुख्‍य ग्रहों का परिर्वतन मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों पर कैस प्रभाव डालेगा.

यह भी पढें: Astro Tips: शादी से पहले इन लोगों को करना होता है घट विवाह, जानें क्यों होता है जरूरी  

मेष राशि 

नई नौकरियों के ऑफर आएंगे. आशा-निराशा का भाव भी आता रहेगा क्‍योंकि मन असमंजस क‍ी स्थिति में होगा. स्‍थान परिर्वतन के आसार भी बनेंगे. सेहत को लेकर सचेत रहना होगा क्‍योंकि इससे मन दुखी होगा. वहीं घर में अशांति का माहौल भी कायम हो सकता है. आपसी संबंधों में सामांजस्‍य की कमी होगी. पिता या पिता समान शख्‍स के स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍या न रखें. धर्म-कर्म में व्यस्तता रहेगी.

वृष राशि

इन तीन राशियों का परिवर्तन आपके संयम का इम्तिहान लेगा. नौकरी, आपसी रिश्‍ते में धैर्यता की जरूरत होगी. नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव की सम्भावना हैं. हालांकि, नौकरी में तरक्‍की के योग बन रहे हैं और मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी इसलिए मानसिक शांति रहेगी. आय वृद्धि के योग बन रहे हैं. 

मिथुन राशि

राशि परिवर्तन से मन में नकारात्मक विचारों की बाढ़ आएगी लेकिन इससे आपको बचना होगा क्‍योंकि ये आपको निराशा में ढकेल सकती है. हालांक‍ि आप इससे निकल गए तो मानसिक शांति के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।  जीवनसाथी के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के आसार बनेंगे लेकिन कार्य के विस्‍तार से परेशानियां भी आएंगी. 

यह भी पढें: Astro Tips: इन तिथियों और दिन पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश   

कर्क राशि

तीन र‍ाशियों का परिवर्तन आपके अंदर आत्‍मविश्वास को बढ़ाएगा. कारोबार का विस्तार होगा लेकिन साथ ही पारिवारिक समस्‍याएं परेशान करेंगी. नौकरी में अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी मिल सकती है, हालांकि ये आपके मन के अनुकूल नहीं होगी. परिश्रम ज्‍यादा करना होगा. माता के सहयेाग से धन की प्राप्‍ति‍ हो सकती है.

सिंह राशि 

आत्मसंयत रहेंगे तो मन और तन दोनों स्‍वस्‍थ रहेंगे. पुराने मित्र से मुलाकात अच्‍छे संदेश देगी. खानपान में संयम बरते वरना बीमारियां चेपट लेंगी.  अपनी भावनाओं पर काबू रखें और आत्मसंयत रहें. नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. परिवार से दूर जा सकते हैं. आत्‍मविश्वास से लबरेज रहेंगे.

कन्या राशि 

संयत रहें और  अपनी भावनाओं पर काबू पाने का प्रयास करें अन्‍यथा आपके लिए ये भारी पड़ेगा. परिवार में वाद-विवाद हो तो दूरी बनाए रखें क्‍योंकि सारे विवाद की वजह आप माने जाएंगे. कारोबार में बदलाव के योग बन रहे हैं लेकिन आत्‍मसंयत रहें. जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. पर‍िवार में धार्म‍िक आयोजन हो सकते हैं. यात्रा के योग भी बन रहे हैं.

तुला राशि

मन में शान्ति‍ एवं प्रसन्नता रहेगी. घर-परिवार में धार्मिक कार्य की संभावना है. भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकते हैं. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. खर्चों की अधिकता से परेशान हो सकते हैं. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है। परिवार का साथ मिलेगा. व‍िवादों से दूर रहें. 

वृश्चिक राशि

कुंवारें लोगों के विवाह की संभावना बनेगी. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. खर्च बढ़ेंगे और धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. स्वास्थ्‍य के प्रति सचेत रहें. धैर्यशीलता में कमी आएगी. मन अशांत रहेगा. जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकता है. खर्चों में अधिकता से मन च‍िंत‍ित हो सकता है.

धनु राशि

मन परेशान कर कसता है ये तीन राशियों का परिर्वतन. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. रहन-सहन को लेकर खर्च और अव्यवस्थित बढ़ेगी. परिश्रम अधिक करना होगा तभी सफलता मिलेगी. भाई-बहन और पिता का का साथ मिलेगा. शैक्षि‍क कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. पर‍िवार से दूर जाना पड़ सकता है.

मकर राशि

मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु आलस्य की अधिकता भी हो सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा. मन में नकारात्‍मक विचारों का प्रभाव रहेगा. परिवार की समस्‍या परेशान कर सकती हैं. सुस्‍वादु खानपान में रुच‍ि रहेगी. 

कुंभ राशि

आत्मविश्वास में कमी से मन बेचैन रह सकता है. संयम के साथ बातचीत करें. नौकरी के अवसर मिलेंगे या कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. परिश्रम अधिक रहेगा लेकिन मानसिक शांति पाएंगे. किसी मित्र के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. भवन सुख में वृद्धि होगी. स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें.

मीन राशि

मन अशान्त रहेगा लेकिन खुद को आत्मसंयत रखें. व्यर्थ के झगड़े एवं वाद-विवाद से बचें. शैक्षिक कार्यों पर ध्यान दें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. माता-पिता से धन की प्राप्‍ति‍ के योग हैं. कुछ पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं. कारोबार में तरक्‍की होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Grah Gochar rashi parivartan 2022 shukra-mangal-surya transit-horoscope-rashifal
Short Title
जानें राशियों पर कैसा प्रभाव होगा जब शुक्र,मंगल और सूर्य की बदलेगी चाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जानें राशियों पर कैसा प्रभाव होगा जब शुक्र,मंगल और सूर्य की बदलेगी चाल
Caption

जानें राशियों पर कैसा प्रभाव होगा जब शुक्र,मंगल और सूर्य की बदलेगी चाल

Date updated
Date published
Home Title

Rashi Parivartan 2022: अब शुक्र, मंगल और सूर्य बदलेंगे घर, जानें किस राश‍ि पर होगा कैसा प्रभाव