Grah Gochar 6 Planets Made Yuti: नवरात्रि के साथ ही अप्रैल माह की शुरुआत हो चुकी है. यह माह हिंदू धर्म के व्रत त्योहारों के साथ ही ग्रहों नक्षत्रों के फेरबदल के लिए भी विशेष है. ज्योतिष की मानें तो अप्रैल माह में कई ग्रह गोचर करने के साथ ही युति बना रहे हैं. ऐसे में छह ग्रहों की युति का महासंयोग बन रहा है. ग्रहों की इस युति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इनमें 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इनके सभी काम बनते चले जाएंगे. जीवन में सुख शांति और समृद्धि की बढ़ोतरी होगी. युति करने जा रहे 6 ग्रहों में सूर्य, बुध, शनि, शुक्र और राहु शामिल हैं. इन ग्रहों के गोचर करने से 4 राशियों की किस्मत चमक जाएगी. वहीं मीन राशि के जातकों को बेहद संभलकर रहने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं वो 4 लंकी राशियां, जिनकी ग्रह गोचर से किस्मत बदल जाएगी...
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना बेदह शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. इनके रुके हुए काम अपने आप बन जाएंगे. नौकरी से लेकर व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही रिश्तों में सुधार होगा. आपके बढ़े हुए खर्चें अपने आप कंट्रोल हो जाएंगे. घर में सुख शांति बनी रहेगी.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महीना बेहद सुखद रहने वाला है. इस महीने में मेहनत से ज्यादा फल मिलेगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. अगर आप घर या गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो आपकी यह कामना पूर्ण हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
इस माह छह ग्रहों की युति का प्रभाव कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. इस माह शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में जीवन में बड़े सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. धन आगमन के योग बनेंगे. पैसा बनाने के नये साधन प्राप्त होंगे. जीवन में खुशियों का आगमन होगा. बिजनेस में नए प्लैनिंग करने के बारे में सोच सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इसकी वजह शनि के गोचर के बाद साढ़ेसाती से मुक्ति मिलना है. इससे आपके सभी रुके हुए काम बन जाएंगे. स्वास्थ में सुधार होगा. सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

इन 6 ग्रहों की युति से चमक जाएंगी 4 राशियों के जातकों की किस्मत, खूब मिलेगी धन संपत्ति