डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की अपनी एक खास गति होती है. गोचर के दौरान ग्रह प्रतिगामी और वक्री स्थिति में होते हैं. जब भी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव राशि से संबंधित लोगों पर पड़ता है (Planetary Change). सभी ग्रह अलग अलग समय अंतराल में राशि परिवर्तन करते हैं (Grah Gochar 2023), सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र यह 4 ग्रह ऐसे हैं जो हर महीने में राशि बदलते हैं.
वहीं चंद्र ग्रह 54 घंटे यानी करीब ढाई दिन में अपनी राशि परिवर्तन करता है. इसके अलावा शनि ग्रह को अपनी राशि बदलने में ढाई साल लग जाता है. राहु और केतु 18 महीने में राशि (Zodiac Sign) परिवर्तन करते हैं और बृहस्पति 12 महीने में अपनी राशि बदलते हैं. इस दौरान ये ग्रह अस्त व उदय होने के साथ ही साथ मार्गी और वक्री भी होते हैं (Horoscope 2023). तो चलिए जानते हैं आने वाले साल में कौन सा ग्रह किस राशि में प्रवेश करेंगे.
बृहस्पति - बीते 24 नंवबर 2022 से लेकर 22 अप्रैल 2023 तक गुरु यानी बृहस्पति अपनी राशि मीन में रहेंगे. जिसके बाद गुरु वक्री होकर मेष राशि मे प्रवेश करेंगे.
शनि - इस साल शनि पहले से ही मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. लेकिन 17 जनवरी को शनि का राशि परिवर्तन होगा और फिर 3 फरवरी के बाद शनि कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे और फिर अस्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नए साल में इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के दरवाजे, नौकरी-तरक्की से आकस्मिक धन तक का मिलेगा लाभ
राहु- वर्तमान में राहु मेष राशि में मौजूद हैं. जो 30 अक्टूबर 2023 को अपनी राशि परिवर्तन करेंगे.
केतु - वर्तमान में केतु ग्रह तुला राशि में मौजूद हैं, जो 30 अक्टूबर 2023 को राशि में परिवर्तन करेंगे.
शुक्र - शुक्र वर्तमान में मकर राशि में हैं, और आने वाले साल यानी 05 फरवरी 2023 को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं.
मंगल - इस साल मंगल वक्री होकर वृष राशि में प्रवेश करेंगे और इसके बाद 13 मार्च 2023 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें- नए साल की शुरुआत में शनि बनाएंगे विपरीत राजयोग, इन 3 राशियों को होगा बड़ा फायदा
बुध - 28 दिसंबर 2022 को बुध धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और वक्री हो जाएंगे. जिसके बाद 31 दिसंबर को बुध फिर से धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
रवि - वर्तमान में रवि धनु राशि में हैं और आने वाले नए साल पर सूर्य अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
साल 2023 में देखने को मिलेगा बड़ा ग्रह परिवर्तन, राहु केतु करेंगे इस राशि में प्रवेश