Gemstone Benefits: जीवन में ग्रहों के अशुभ प्रभाव और नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में रत्नों का बड़ा महत्व है. सभी नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व अलग अलग रत्न करते हैं. इन रत्नों को धारण करने से न सिर्फ कुंडली में मौजूद ग्रह दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करते हैं. मान्यता है कि इन रत्नों को धारण करने से जीवन में सकारात्मकता आती है. मन को शांति मिलती और तनाव दूर हो जाता है. रत्न शास्त्र की मानें तो कुछ एक रत्न ऐसे भी हैं, जो जीवन में आने वाली नकारात्मकता को कम कर टॉक्सिक एनर्जी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं जीवन में नकारात्मकता से छुटकारा दिलाने के लिए किन रत्नों को धारण करना अच्छा होता है...
एमेथिस्ट स्टोन
एमेथिस्ट स्टोन पर्पल कलर का होता है. अगर आप नकारात्मक ऊर्जा से घीरे हैं तो एमेथिस्ट स्टोन को धारण कर सकते हैं. इससे मन शांत रहता है. मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से अध्यात्म में मन लगता है. यह तनाव को दूर करने के साथ ही इमोशन ल रूप से बैलेंस बनाएं रखता है. इससे तनाव कम होता है. नेगेटिव फीलिंग्स से सुरक्षा मिलती है.
हेमेटाइट स्टोन
हेमेटाइट स्टोन को स्टोन ऑफ माइंड कहा जाता है. मान्यता है कि इस स्टोन को धारण करने से एकाग्रता बढ़ती है. यह नेगेटिव एनर्जी से सुरक्षा दिलाता है. इस रत्न को धारण करने मूड ठीक रहता है. मानसिक स्पष्टता के लिए इस रत्न को धारण करना लाभकारी होता है.
सिट्रीन स्टोन
सिस्ट्रीप स्टोन पीले रंग का होता है. इस रत्न को पहनने से जीवन में पॉजिटिविटी बढ़ती है. साथ ही नेगेटिविटी कम होती है. कहा जाता है कि इस रत्न को धारण करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. बाधाएं उत्पन्न करने वाली ऊर्जाओं से छुटकारा मिल जाता है.
रोज क्वार्टज
लव लाइफ में इमोशन डिस्टर्बेंस और दूसरी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्वार्टज क्रिस्टल धारण करना शुभ होता है. यह क्रिस्टल गुलाबी रंग का होता है. इसे धारण करने से व्यक्ति के मन को शांति मिलती है, जिन लोगों को सेल्फ डाउट रहता है. उनके लिए रोज क्वार्टज धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है. यह पॉजिटिविटी बढ़ाने में कारगर माना जाता है.
सेलेनाइट
नकारात्मकता यादें समस्याओं को दूर करने के लिए सेलनेनाइट स्टोन को धारण किया जा सकता है. मान्यता है कि यह क्रिस्टल मन को शुद्ध करता है. इससे नेगेटिव एनर्जी कम होती है. मन शांत रहता है और घर में सुख-शांति का माहौल रहता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नेगेटिव एनर्जी से हैं परेशान तो धारण कर लें ये 1 रत्न, दूर हो जाएगी नकारात्मकता