Ganesh Visarjan 2024 Wishes In Hindi: 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) से गणेश उत्सव की शुरुआत हुई थी. गणेश उत्सव का समापन आज 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2024) के दिन हो रहा है. इस दिन सभी लोग बप्पा का विसर्जन करते हैं. आज गणेश विसर्जन पर आप यहां से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश (Happy Ganesh Visarjan 2024) भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए चुनिंदा प्यारे संदेश लेकर आए हैं.
गणपति विसर्जन पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
Happy Ganesh Visarjan 2024
एक दो तीन चार,
गणपति जी की जय जयकार,
पांच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Visarjan 2024
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बसते हैं गणपति जी
Happy Ganesh Visarjan 2024
भक्ति गणपति,
शक्ति गणपति,
सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति
Happy Ganesh Visarjan 2024
पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का रहेगा साया, जानिए पितृ तर्पण और श्राद्ध के नियम और विधि
गणपति बप्पा तुम्हे पड़ रहा है जाना
मगर अगले साल तुम जल्दी आना
Happy Ganesh Visarjan 2024
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
और अगले बरस जल्दी आना ही होगा
Happy Ganesh Visarjan 2024
गणपति विराजे हमारे आशियाने में,
अब आ गया गजानन की विदाई का दिन
गजानन जी चले अपने धाम
ये वादा लिए कि लौटकर आएंगे फिर से
Happy Ganesh Visarjan 2024
लड्डू मोदक खाने
फिर से आना अगले साल
धूमधाम से भेज रहे हैं
उड़ा उड़ा के रंग गुलाल
Happy Ganesh Visarjan 2024
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज
Happy Ganesh Visarjan 2024
पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही हैं गणपति जी से हमारी कामना
Happy Ganesh Visarjan 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज अनंत चतुर्दशी पर करें बप्पा की विदाई, यहां से भेजें गणेश विसर्जन की शुभकामनाएं