Ganga Dussehra 2025: हिंदू शास्त्रों में गंगा को सबसे पवित्र नदियों में से एक माना गया है. इसमें स्नान करने मात्र से व्यक्ति पाप और दोष मिट जाते हैं. वहीं ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा मनाया जाता है. शास्त्रों में इसका विशेष महत्व है. यह हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इस दिन विशेष रूप से गंगा नदी में स्नान करने की परंपरा है. शास्त्रों के अनुसार, गंगा में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप, दोष, रोग और विपत्तियों से मुक्ति मिलती है. वहीं इस बार गंगा दशहरा 5 जून को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा में स्नान के साथ ही किसी को पानी पिलाने, अन्न, भोजन का दान करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं तिथि, दान, स्नान का शुभ मुहूर्त से लेकर इसका महत्व...
यह है गंगा दशहरा की तिथि और शुभ मुहूर्त
गंगा दशहरा दशमी तिथि की शुरुआत इस बार 4 जून रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगी. इसका अंत 6 जून को रात 2 बजकर 14 मिनट पर होगा. ऐसे में गंगा दशहरा का त्योहार 5 जून को मनाया जाएगा. इस दिन व्रत रखने से लेकर गंगा में स्नान करना और दान करना शुभ होगा. वहीं इस दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सिद्धि योग बन रहा है. इसके अलावा रवि और हस्त नक्षत्र संयोग भी बन रहे हैं. इनमें दान और स्नान करना बेहद शुभ होगा. वहीं दोपहर 1 बजकर 1 मिनट पर तैतिल करण और देर रात 2 बजकर 16 मिनट तक गर करण रहेगा. इस समय में दान करना बेहद शुभ साबित होगा.
ये हैं मां गंगा के मंत्र
गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं . त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां ..
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती. नर्मदे सिन्धु कावेरी जले अस्मिन् सन्निधिम् कुरु..
ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्..
ये है गंगा दशहरा महत्व
गंगा दशहरा पर मां गंगा और महादेव की पूजा अर्चना के साथ ही पितरों की पूजा व दान का विशेष महत्व होता है. इस दिन पितरों के नाम से दान करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस दिन गंगा स्नान करने से मां गंगा का आशीर्वाद मिलता है. वहीं इस दिन गरीबों और जरूरतमदों को फल, फूल जूता, चप्पल, छाता, घड़ा, पानी पिलाने और वस्त्र दान करने से भगवान की कृपा मिलती है. इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है. गंगा स्नान करने मात्र से जीवन में पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

इस दिन है गंगा दशहरा, जानें तिथि से लेकर दान स्नान, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व