डीएनए हिंदी: Ganesh Sthapana Tips- गणपति स्थापना का दिवस नजदीक आ रहा है. ऐसे में हर कोई अपने घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करने की तैयारियां कर रहे हैं, उससे पहले एक बात जरूर जान लें. घर में गणेश का (Ganesh At home) आना बहुत मंगलकारी है लेकिन मूर्ति या तस्वीर किस दिशा में लगाई जाए और कहां स्थापना हो यह बहुत अहम है. इसलिए वास्तु (Vastu Tips for Ganesh Sthapana)के हिसाब से इसका खयाल रखना होगा.

30 अगस्‍त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के दिन घर-घर में गणपति की स्‍थापना होगी. बप्‍पा 10 दिन तक अपने भक्‍तों के साथ रहेंगे.वास्‍तु के अनुसार घर में गणपति की मूर्ति या तस्‍वीर का होना कई वास्‍तु दोषों (Ganesh ends Vastu Dosh at home) को खत्‍म करता है. इसके साथ ही घर में अपार सुख-समृद्धि भी आती है.आइए जानते हैं तरक्की, धन, खुशियां, शांति ये सब पाने के लिए क्या करें 

Jyotish कहते हैं कि गणेश जी को विराजमान करने के लिए ब्रह्म स्थान, पूर्व दिशा और उत्तर पूर्व कोण शुभ माना गया है लेकिन भूलकर भी इन्हें दक्षिण और दक्षिण पश्चिम कोण यानी नैऋत्य में नहीं रखें. इससे हानि होती है. घर या ऑफिस में एक ही जगह पर गणेश जी की दो मूर्ति एक साथ नहीं रखें.

Ganesh At entry of the main gate- कई लोगों के घर में एंट्री करते ही आपने देखा होगा कि गेट पर ही गणेश की बड़ी सी तस्वीर होती है, गणेश विघ्नहर्ता है इसलिए उनके दर्शन से पहले ही सारे कष्ट दरवाजे से भाग जाते हैं. घर के प्रवेश द्वार से सकारात्मक ऊर्जा अंदर आती है, इसलिए कोशिश करें कि मुख्‍य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति या तस्‍वीर लगाई जाए लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मूर्ति सही तरीके से लगाई जाए.गणेश जी की मूर्ति सही दिशा में हो और कुछ जरूरी नियमों का पालन भी किया जाए. 

यह भी पढ़ें- गणेश को मोदक क्यों है पसंद, जानिए 21 मोदक चढ़ाने की कहानी

मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाने के नियम (Vastu Tips For ganesh at home)

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार अगर घर उत्‍तर मुखी या दक्षिणमुखी हो तभी मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति लगाएं.अगर मुख्‍य द्वार पूर्व या पश्चिम दिशा में हो तो ऐसी स्थिति में गणेश जी की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए.ऐसा करना फायदे की जगह नुकसान देगा.साथ ही गणेश जी की वामवर्ती सूंड वाली प्रतिमा लगाएं.घर के अंदर दक्षिणवर्ती सूंड और बाहर वामवर्ती सूंड वाली प्रतिमा लगानी चाहिए. दोनों ही स्थिति में गणपति की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में हो.खड़े हुए गणपति की मूर्ति ऑफिस या कामवाली जगहों पर ही लगाई जाती है. 

यह भी पढे़ं- मोदक की रेसिपी जानना चाहते हैं, यहां आपको अलग अलग मोदक के बारे में पता चलेगा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ganesh chaturthi 2022 ganesh sthapana at home vastu tips brings success and wealth
Short Title
Ganesh Chaturthi: गणपति की स्थापना किस दिशा में करें, जानें वास्तु क्या कहता है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गणपति को मुख्‍यट्वार पर करें स्‍थापित
Caption

गणपति को मुख्‍यट्वार पर करें स्‍थापित 

Date updated
Date published
Home Title

Ganesh Sthapana at Home: घर के मुख्य द्वार में करें गणपति की स्थापना, जानिए क्या कहता है वास्तु