डीएनए हिंदी : आज गणेश चतुर्थी है और आज भारत-हांगकांग के बीच दुबई में एशिया कप (Asia Cup 2022 India Vs Hong Kong) का मुक़ाबला है. संयोग से आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) भी है. हिन्दू धर्म के अनुसार हाथी की सूंड़ वाले इस देवता को विघ्नहर्ता कहा जाता है और माना जाता है कि गणेश जी की उपस्थिति होने से बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे. ऐसा सिर्फ आम लोग ही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम का मानना भी है. दरअसल घटना 1971 की है. भारत इंग्लैंड के दौरे पर थी. वेस्ट इंडीज़ में अपनी पहली टेस्ट शृंखला जीतकर लौटी टीम ख़ूब उत्साह में थी. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना था कि भारत की टीम की जीत बस तुक्के से हुई है. वे यह भी मान रहे थे कि इंग्लैंड में भारतीय टीम मुंह की खाएगी. अजीत वाडेकर टीम के कप्तान थे. पहले दो टेस्ट में टीम ने ज़ोर लगाकर मैच ड्रा करवा लिया. तीसरा टेस्ट आख़िरी और निर्णायक था और यह गणेश चतुर्थी के दौरान पड़ने वाला था... फिर क्या हुआ, जानिए पूरा किस्सा...
लगभग हाथ से निकल चुके मैच में हुआ यह
यह तीसरा टेस्ट ओवल में होने वाला था. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फ़ैसला किया और भारत की पूरी टीम पहली पारी में 71 रनों पर सिमट गई. तीन दिन तक चली पहली पारी के बाद चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी की बैटिंग के लिए उतरी. उस दिन लगभग ड्राप कर दिए गए खिलाड़ी भगवत चंद्रशेखर ने गज़ब की गेंदबाज़ी की. चंद्र ने 38 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. इंगलैंड की पूरी टीम 101 राण पर सिमट गई. अब भी भारत के सामने 174 रन का आंकड़ा था और भारत दो विकेट खोकर 76 रन बना चुकी थी.
Ganesh Chaturthi 2022: मेष वाले मोदक की जगह लगाएं लड्डू का भोग तब ही मिलेगा उचित फल, जानिए आपके लिए क्या है सही
Ganesh Chaturthi पर जब मिला गणेश जी का आशीर्वाद
पांचवे दिन भी भारत की बैटिंग थी. यह दिन गणेश चतुर्थी का था. उस दिन कप्तान वाडेकर की नज़र एक हाथी पर गई जो स्टेडियम का चक्कर लगा रही थी और एक महिला उसे होशियारी से नियंत्रित कर रही थी. यह गणेश जी का दिन था और हाथी उनका प्रतीक. वाडेकर ने इसे शुभ मुहूर्त माना. वे पैविलियन गए, भगवान् गणेश से प्रार्थना की और उस दिन फारुख इंजीनियर और आबिद अली की जोड़ी ने मिलकर भारत की जीत के प्रयास को सफल बनाया. भारत ने यह शृंखला 1-0 से जीत ली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ganesh Chaturthi 2022 : जब गणेश जी ने जिताया था टीम इंडिया को मैच! आज हांगकांग से है भिड़ंत