डीएनए हिंदी: गंगा को सभी नदियों से पवित्र और श्रेष्ठ माना गया है. यही वजह है त्योहार से लेकर दशहरा समेत दूसरी तीथियों गंगा जी स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ लगती है. गंगा को मां का दर्जा दिया गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि गंगा जी में स्नान मात्र से ही कई पापों से छुटकारा मिल जाता है. इतना ही नहीं कई दोष और बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.
इन सभी में गंगा दशहरा का सबसे ज्यादा महत्व है. इस बार गंगा दशहर 30 मई को मनाया जाएगा. इस दिन गंगा में स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस दिन गंगा में स्नान के साथ ही दान देने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दुख कलेश खत्म हो जाते हैं. वहीं इस दिन इन 5 चीजों को महादान माना गया है. गरीबों को अपनी क्षमता अनुसार ही इन चीजों के दान करने से शुभकारी फल मिलते हैं. आइए जानते हैं गंगा दशहर पर किन चीजों को दान करना चाहिए...
-गंगा दशहर पर स्नान और पूजा पाठ के बाद, हाथ का पंखा, सत्तू और पानी का मटका दान दें. इस दिन किसी को मीठा पानी पिलाने से बहुत बड़ा पुण्य मिलता है.
-इस दिन सुहागीन महिलाओं को श्रृंगार की चीजें दान करें. साथ ही गरीबों को कुछ पैसे दें. इसे आपका धन बढ़ेगा.
Kala Dhaga: पैर में काला धागा बांधने से जुड़ा है धार्मिक महत्व, जान लें सही नियम और इसके लाभ
-गंगा जी डुबकी लगाने के बाद ब्रह्मणों या किसी गरीब को 10 सेर गेहूं, 10 सेर तिल, अपनी क्षमता अनुसार दान दें.
-गंगा में स्नान के बाद गरीबों को खाना जरूर खिलाएं. इसे मां गंगा और पितृ दोनों ही बहुत खुश होते हैं. इसे आपके आपके कष्ट दूर हो जाएंगे.
-इस दिन मौसमी फलों में शामिल खरबूज दान करना शुभ फल देता है. इसे जीवन के तमाम दोष मुक्त हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज गंगा दशहरा पर स्नान के बाद जरूर दान करें ये 5 चीजें, बदल जाएगा भाग्य