Vastu Dosh Remedies: अगर दिन रात की मेहनत करने के बाद भी धन नहीं आ रहा है. धन प्राप्ति के साधन बंद होते जा रहे हैं तो इसकी वजह वास्तु दोष भी हो सकता है. इसकी वजह से न केवल धन प्राप्ति में मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से घर में रोग दोष और कलह भी होने लगती है. व्यक्ति को कई अन्य परेशानियां घेर लेती हैं. ऐसे में खुद से निराश होने के बजाय वास्तु दोष से बचने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय अपना सकते हैं. फिटकरी के ये उपाय करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. धन की बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है.
भाग्य जगा देगा फिटकरी का ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी भी व्यक्ति का भाग्य उसका साथ नहीं दे रह है. खूब मेहनत करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं हो रही है. नुकसान झेलना पड़ रहा है तो आप फिटकरी का ये विशेष उपाय जरूर अपनाइए. इसके लिए थोड़ी फिटकरी लेकर आएं और उसे एक काले रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. इसे घर के मुख्य दरवाजे पर अंदर की तरफ करीब 6 फीट की ऊंचाई पर बांध दें. इससे वास्तुदोष दूर हो जाएगा. घर में पैसे का फ्लो बढ़ेगा.
दूर हो जाएगा आर्थिंक संकट
अगर आपको आर्थिंक संकटों का सामना करना पड़ रहा है तो परेशान न हो. फिटकरी का यह उपाय कर आप इससे निजात पा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा लाएं और उसे अपने घर की तिजोरी में रख दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. कर्ज और तंगी से छुटकारा मिलता है.
नजरदोष को करता है दूर
अगर आपके घर या किसी व्यक्ति को नजर दोष है तो इसके लिए फिटकरी एक छोटा सा उपाय बेहद कारगर है. इसके लिए फिटकरी का टुकड़ा लें और जिस व्यक्ति को नजर लगी है. उसके ऊपर 7 बार एंटी क्लॉक की दिशा में घुमाएं. इससे नजरदोष दूर हो जाता है. नकारात्मकता खत्म होती है.
कर्ज से मिलती है मुक्ति
बहुत मेहनत के बाद भी पैसा नहीं आ रहा है. कर्ज से परेशान हैं तो पान का पत्ता लें. उस पर फिटकरी और थोड़ा सा सिंदूर लगाएं. इसके बाद इस पत्ते को बुधवार के दिन सुबह पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. इस उपाय को सिर्फ 3 बुधवार तक करने से जल्द ही आपको बदलाव नजर आएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

फिटकरी के ये छोटे से उपाय दूर कर देंगे वास्तु दोष, खुल जाएंगे धन प्राप्ति के सभी रास्ते