डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से अप्रैल 2022 का महीना बेहद खास माना जा रहा है. इस महीने सभी 9 ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. इसमें बृहस्पति, शनि और राहु-केतु ग्रह भी शामिल हैं. इसके अलावा महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा. ऐसे में जानते हैं कि मेष राशि में लगने वाला यह ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
वृषभ (Taurus):
वृषभ राशि के जातकों पर सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. नौकरी-रोजगार के काम में आ रही बाधाएं खत्म होंगी. आर्थिक स्थति पहले से बेहतर होगी. धन प्राप्ति के कई रास्ते नजर आएंगे. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.
कर्क (Cancer):
कर्क राशि के जातकों पर भी सूर्य ग्रहण का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. कर्क राशि वालों को नौकरी में सकारात्मक बदलाव नजर आएगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारिक योजनाएं सफल होंगी. यात्रा से धन लाभ हो सकता है.
तुला (Libra):
ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी. रोजगार में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इसके अलावा बिजनेस में निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है.
धनु (Sagittarius):
धनु राशि के जातकों के लिए भी सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी साबित होगा. लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा.
सूर्य ग्रहण की तिथि और समय (Solar Eclipse 2022 Date and Timing)
सूर्य ग्रहण की शुरुआत 30 अप्रैल की रात 12 बजकर 15 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति 01 मई, सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर होगी. आंशिक सूर्य ग्रहण होने के कारण इसका सूतक मान्य नहीं होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Solar Eclipse April 2022: महीने के आखिरी दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों की चमक उठेगी किस्मत