डीएनए हिंदी: कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) नजदीक आ रही है. हर कोई छोटे से बाल गोपाल (Lord Krishna) को घर में लाने की तैयारी कर रहे हैं. लड्डू गोपाल जैसे ही घर में आता है सभी का दिल मोह लेता है लेकिन गोपाल को घर में लाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कई लोग लड्डू गोपाल को अपने घर का सदस्य बना लेते हैं तो कुछ लोग उसके जैसा वर या बेटा पाने की मनोकामना करते हैं. लड्डू गोपाल को लाना आसान है लेकिन उसके कुछ नियम हैं जिसकी पालना करना जरूरी है. आईए जानते हैं वे नियम क्या है.
लड्डू गोपाल को घर में लाने के बाद इन नियमों का करें पालन
यह भी पढे़ं- Janmashtami के शुभ संदेश और सेलेब्रेशन
रोज स्नान कराएं
लड्डू गोपाल को रोजाना सुबह स्नान करवाना होता है. जैसे हम लोग रोजाना कपड़े बदलते हैं और स्नान करते हैं वैसे ही गोपाल को भी नहलाना आवश्यक है
दिन में चार बार भोग लगाएं
क्या आपको पता है बाल गोपाल को दिन में चार बार भोग लगाना पड़ता है. गोपाल को खीर, माखन मिश्री और हलवा बहुत पसंद है,इसलिए इन चीजों को प्रसाद के रूप में चढ़ाएं
यह भी पढ़ें- अगर आपको सुबह सुबह पैसों से संबंधित मिले ये संकेत, तो होगी आमदनी
रोजाना श्रृंगार करें
रोजाना गोपाल के कपड़े बदलने चाहिए, उनका श्रृंगार करना चाहिए, उन्हें सुंदर से मुकुट पहनाएं और हाथों में बांसूरी दे दें. माथे पर चंदन का टीका लगाएं
बाल गोपाल को अकेला न छोड़ें
घर पर गोपाल को अकेला न छोड़ें, उन्हें जहां भी जाएं अपने साथ लेकर जाएं
रात को सुलाएं
जैसे हम सोते हैं ठीक वैसे ही एक सदस्य की तरह बाल गोपाल को भी सुला दें. रात होते ही उनके विस्तर यानी आसन पर उन्हें तकीया देकर लेटा दें और पर्दा लगा दें
यह भी पढ़ें- पंचमुखी महादेव की कहानी और उनका महत्व जानिए यहां
कुछ बातों का रखें खयाल
अगर आप घर में बाल गोपाल रखते हैं और उसकी पालना करते हैं तो आपको प्याज लहसुन छोड़ना होगा. आपको सात्विक भोजन ही खाना होगा, तभी आप उन्हें भोग लगा सकते हैं
आरती के नियम
जब भी आप सुबह उठें पूजा करें तब बाल गोपाल की आरती करें, शाम को भी उनकी आरती करें. दो टाइम आरती करना अनिवार्य है, उनके साथ राधा रानी की प्रतिमा भी रखें
यह भी पढ़ें- क्या है कृष्ण की बांसुरी का राज, क्यों मन को मोह लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Laddu Gopal Janmashatami : जन्माष्टमी पर ला रहे हैं बाल गोपाल को घर तो इन कुछ नियमों का करें पालन