Feng Shui Tips: जिस तरह ज्योतिष में कुंडली से व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र देखकर उपाय किए जाते हैं. ठीक वैसे ही फेंगशुई शास्त्र का चलन तेजी से चल गया है. फेंगशुई में बताए गये प्रोडक्ट्स शोपीस की तरह होते हैं. इनका उपयोग घर को सजाने के साथ वास्तु दोष को दूर कर पॉजिविटी और मां लक्ष्मी को प्रभावित कर किस्मत बदलने के लिए किया जाता है. फेंगशुई बताये गये उपाय कर व्यक्ति की सोई किस्मत जाग सकती है. इसके प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव से लेकर घर और मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो उसे जीवन में लक्ष्यों की प्राप्ति को सरल बना सकता है.
फेंगशुई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली और महत्वपूर्ण चीजों में लाफिंग बुद्धा, तीन टांगों वाला मेढ़क, क्रिस्टल प्लांट, क्रिस्टल कछुआ और कछुए की अंगूठी शामिल हैं. हालांकि कछुए की अंगूठी का इस्तेमाल कुछ लोग फैशन में भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सही तरह से इसे धारण करने पर व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. आइए जानते हैं कछुए की अंगूठी पहनने के नियम और इसके फायदे...
यह हैं कछुए की अंगूठी धारण करने के नियम
- फेंगशुई के अनुसार, कछुए की अंगूठी सिर्फ चांदी की धातू में ही बनी होनी चाहिए. ऐसा होने पर ही इस अंगूठी के शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.
- कछुए की अंगूठी हमेशा दाएं हाथ की उंगली में पहननी चाहिए. इसे भूलकर भी बाएं हाथ में न पहनें. इसे तर्जनी या फिर बीच यानि मध्यमा उंगी में धारण करें.
- फेंगशुई के अनुसार कछुए की अंगूठी पहनते समय ध्यान रखें कि कछुए का सिर हमेशा बाहर की तरफ होना चाहिए.
कछुए की अंगूठी पहनने के मिलेंगे ये फायदे
- फेंगशुई के अनुसार, कछुए की अंगूठी पहनने से घर में आ रही नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मकता आती है.
- कछुए को शांति और धैर्य का प्रतीक माना गया है. ऐसे में इस अंगूठी को पहनने से व्यक्ति के जीवन में शांति बनी रहती है.
- कछुए की अंगूठ धन को आर्कषित करती है और इसे पहनने से जीवन में आ रही धन संबंधी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

सोई हुई है किस्मत तो इस उंगली में पहन लें कछुए की अंगूठी, चमक जाएगा भाग्य, धन दौलत की नहीं होगी कमी