डीएनए हिंदीः घर में फेंगशुई (Feng Shui) से संबंधित चीजें रखना बेहद शुभ माना जाता है. क्योंकि फेंगशुई (Feng Shui Tips For Home) घर और उसके आसपास के वातावरण में मौजूद ऊर्जा के साथ संतुलन बनाने का काम करती है. वहीं घर की सुख-समृद्धि और शांति के लिए आज कल सभी लोग फेंगशुई (Feng Shui TIps) चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें घर में रखने या लगाने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां घेर लेती हैं और घर में नकारात्मकता आती है, तो आइए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार घर में किन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है. 

बंद घड़ी 

फेंगशुई के अनुसार घर में कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इन चीजों का घर पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसी ही एक चीज है बंद पड़ी घड़ी. घर में कभी भी बंद घड़ी और खराब घड़ी नहीं रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार अगर घड़ी खराब हो गई है, तो उसे जल्द ठीक करा लें वरना आप मुश्किलों में पड़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

बोनसाई का पौधा 

इसके अलावा घर के अंदर कभी भी बोनसाई का पौधा नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि यह पौधा करियर और परिवार के सभी सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और यह करियर और बिजनेस को भी प्रभावित करता है.

पौध

फेंगशुई के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा घर की बलकनी में लगाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं अगर मनी प्लांट पीला हो जाए, तो उसे तुरंत हटा दें.  क्योंकि यह आर्थिक संकट को दर्शाता है. 

कांच की खिड़की 

घर में हमेशा कांच की खिड़की लगानी चाहिए. इससे घर में सूरज की रोशनी पड़ती है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

यह भी पढ़ें -  Vastu Tips for Plants: पश्चिम में लगा दिया यह पौधा तो हो जाएगी तो हो जाएगी बेहद गड़बड़, जानिए क्यों?

बेड के सामने शीशा

फंगशुई के अनुसार, बेड के सामने कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए. इससे पूरा कमरा तनाव से भरा हुआ दिखाई  देता है और व्यक्ति को कभी सफलता नहीं मिलती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Feng shui tips throw out closed clock bonsai plant from house will effect your financial condition
Short Title
फेंगशुई के अनुसार घर में पड़ी ये चीजें बड़ी मुसीबत की बनती हैं वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Feng Shui Tips For Home
Caption

फेंगशुई के अनुसार घर में पड़ी ये चीजें बड़ी मुसीबत की बनती हैं वजह

Date updated
Date published
Home Title

फेंगशुई के अनुसार घर में पड़ी ये चीजें बड़ी मुसीबत की बनती हैं वजह, आज ही निकाल फेंके बाहर