डीएनए हिंदीः व्यक्ति के दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और यह एक सामान्य सी बात है. लेकिन कई बार बात हद से आगे बढ़ जाती है और फिर पति-पत्नी के बीच के रिश्ते मानसिक तनाव और झगड़ों का कारण बन जाते हैं. इसकी वजह से कई बार तलाक तक की नौबत आ जाती है. ज्योतिष शास्त्र के (Vastu Tips For Home) अनुसार इस तरह की परिस्तिथियां घर में मौजूद नकारात्मकता के कारण भी उत्पन्न हो (Vastu Dosh) सकती हैं. बता दें कि इसके समाधान के लिए वास्तु शास्त्र फेंगशुई में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और पति-पत्नी व परिवार के बीच (Happy Married Life Tips) का तनाव दूर होता है. इन उपायों को करने से पति-पत्नी के बीच प्यार  बढ़ता है. आइए जानते हैं फेंगशुई से जुड़े इन खास उपयों के बारे में..
 
कमरे का रंग का रखें ध्यान

फेंगशुई के अनुसार घर के कमरों में गुलाबी या लाल रंग का इस्तेमाल ज्यादा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और रिश्ते में प्यार और उत्साह बना रहता है. हालांकि कमरे में लाल रंग का ज्यादा इस्तेमाल नही करना चाहिए. क्योंकि इससे व्यक्ति में क्रोध अधिक बढ़ता है. 

आंखें हो रही हैं खराब या आई फ्लू से हैं परेशान, सुबह-शाम करें चाक्षुषोपनिषद मंत्र का जाप

बेडरूम को साफ रखें

इसके अलावा बेडरूम को हमेशा साफ रखें और वहां कपड़े और बच्चों के खिलौने का ढेर न लगने दें. इससे घर के बेडरूम की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है और मैरिड लाइफ में सुख-शांति और खुशहाली आती है.  

फ्रेश फ्लॉवर और प्लांट लगाएं

आप बेडरूम में पॉजिटिविटी के लिए ताजे फूल रख सकते हैं या फिर इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. इससे घर की ऊर्जा सकारात्मक रहेगी और लव लाइफ में प्यार और रोमांस की कमी नहीं होगी. 

दक्षिण-पूर्व कोना 

घर के दक्षिण-पूर्व कोना लव, मैरिज और रिलेशनशिप को व्यक्त करता है और इसलिए घर की इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखें. आप इस स्थान को कैंडल्स या क्रिस्टल से सजा सकते हैं. ऐसा करने से रिश्तों में सुधार होगा और साथी संग मनमुटाव दूर होगा. 

सजावट 

इस बात का ध्यान रखें बेडरूम में मैंडरिन डक, लव बर्ड्स, लैंप और कुर्सियों को हमेशा जोड़े में रखें. इससे लव लाइफ में संतुलन बना रहता है और साथी संग रिश्ता मजबूत बनता है.

बेड के सामने शीशा

इसके अलावा बेड के सामने से शीशा ना लगाएं. इससे मैरिड लाइफ में साथी संग तकरार बढ़ती है और आपको नींद की समस्या हो सकती है.

बेडरूम में ना लगाएं टीवी 

फेंगशुई के अनुसार, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए बेडरूम में कभी भी टीवी नहीं लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपका रिश्ता खराब हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
feng shui tips for happy married life choose pink red home wall colour best plant for bedroom feng shui upay
Short Title
वैवाहिक जीवन में खुशियां भर देंगे ये फेंगशुई टिप्स, पार्टनर के बीच बढ़ेगा प्यार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Feng Shui Tips For Happy Married Life
Caption

वैवाहिक जीवन में खुशियां भर देंगे ये फेंगशुई टिप्स, पार्टनर के बीच बढ़ेगा प्यार

Date updated
Date published
Home Title

वैवाहिक जीवन में खुशियां भर देंगे फेंगशुई के ये टिप्स, पति-पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार

Word Count
505