डीएनए हिंदी: नये साल की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हे. ऐसे में हर कोई आने वाले साल में सौभाग्य के साथ ही धन प्राप्ति की कामना कर रहा है. यह जरूरी भी है. अगर आप भी चाहते हैं कि इस साल की शुरुआत से ही आपको धन और सुख समृद्धि प्राप्ति हो तो इसके लिए फेंगशुई शास्त्र में बताई गई ये चीज घर लें. इस एक चीज को घर लाते ही पैसा पीछे पीछे खिचा चला आएगा. साथ ही घर में छाई नकारात्मकता, दुख, बीमारी और मुसीबतें बाहर हो जाएगी. जीवन में सुख और शांति आएगी. इसके लिए फेंगशुई के तीन चीनी सिक्के घर ले आएं. ये बहुत लोकप्रिय हैं. इन्हें चाइनीज कॉइन भी कहा जाता है. इन सिक्कों के घर आते ही धन की कमी दूर हो जाती है. माता लक्ष्मी का घर में वास होगा...
ये हैं फेंगशुई के सिक्के रखने के फायदे
फेंगशुई के अनुसार, चीनी के सिक्के आपके सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. इन्हें घर में रखने से माता लक्ष्मी घर में वास करती हैं. फेंगशुई के अनुसार इन सिक्कोंं को लाल रंग के रिबन में बांधकर घर में रख लें. ऐसा करने पर घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इसके साथ ही घर का वातावरण अच्छा रहता है. व्यक्ति के सिर पर चढ़ा कर्ज उतरने के साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है.
इस एक उपाय से बनेंगे इनकम के सोर्स
आर्थिक स्थिति में सुधार लाना चाहते हैं तो नये साल चीनी के सिक्कों को लेकर लाल धागे में तीन सिक्कों को बांधकर घर में लटका दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा. कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. इनकम के नये सोर्स बनेंगे. काम और सफलता में आ रही बाधाएं अपने आप दूर हो जाएंगी. आप कहीं बाहर रहते हैं तो पर्स में फेंगशुई के इन छोटे सिक्कों को रख सकते हैं. इससे आपका भाग्य चमकेगा. हर काम में सफलता प्राप्त होगी.
ये हैं चीनी के सिक्के रखने के नियम
फेंगशुई के अनुसार, घर में चीनी के सिक्के घर के प्रवेश द्वार पर रखने उत्तम होते हैं. इन्हें चौखट पर धागे से बांधकर लटका भी सकते हैं. इससे घर में कोई भी समस्या और नकारात्मकता नहीं आएगी. कार्यालय या व्यापार में परेशान हैं तो यहां टेबल या फिर डेस्ट के अंदर चीनी के सिक्कों को रख लें. इससे आपको कुछ ही दिनों में फायदा दिखने लगेगा. कहा जाता है कि सिक्के सफलता को आकर्षित करते हैं. इसके अलावा सिक्कों को जेब में भी रख सकते हैं. इससे सुख और सौभाग्य बढ़ता है. इन सिक्कों को गुच्छे की तरह गले में चैन की तरह भी पहन सकते हैं. यह नियम भी काफी असदार है. यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए उत्तम साबित हो सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ये साल पर घर लें ये आए ये एक चीज, खुद खिचा चला आएगा पैसा, मुसीबतों से भी मिलेगा छुटकारा