डीएनए हिंदीः 15 अक्तूबर दिन रविवार यानि आज से नवरात्रि (Navratri 2023) का पावन पर्व शुरू हो चुका है, देशभर में भव्य और आकर्षक पंडालों में माता की प्रतिमाएं विराजमान हो चुकी हैं. दिल्ली में भी कई जगहों पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं. आज हम आपको इन्हीं में से कुछ ऐसे दुर्गा पूजा पंडाल (Famous Durga Puja In Delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली में काफी फेमस हैं. यहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है और इस दौरान यहां अलग ही रौनक देखने को मिलती है. बता दें कि सदियों पुराने होने के साथ ही ये पंडाल काफी भव्यता के साथ सजाए (Durga Puja) जाते हैं, जहां से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में भारी मात्रा में लोग यहां (Durga Puja Pandal) दर्शन के लिए आते हैं. आइए जानते हैं इन फेमस दुर्गा पूजा पंडाल के बारे में...
दुर्गा पूजा पंडाल, कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate Durga puja pandal)
दिल्ली में वैसे तो कई जगहों पर दुर्गा पंडाल सजाए जाते हैं, लेकिन इनमें से कश्मीरी गेट के पास जो दुर्गा पंडाल सजाया जाता है वो काफी फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि यह पंडाल सौ साल पुराना है और इस पंडाल में बंगाली कम्यूनिटी के लोग पूजा करते हैं. इसके अलावा 1910 में शुरू हुए इस पंडाल को पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में सजाया जाता है और नौ दिन तक यहां पूजा-पाठ के साथ इवेंट होते रहते हैं.
मां दुर्गा जी की आरती: जय अम्बे गौरी... यहां पढ़ें देवी की संपूर्ण आरती
काली माता बाड़ी, मयूर विहार-1 (Kalibari Durga Puja)
अगर आप दिल्ली में हैं और दुर्गा पूजा पंडाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो मयूर विहार के काली बाड़ी पंडाल के दर्शन जरूर करने जाएं. बता दें कि इस पंडाल में दोपहर में दिया जाने वाला भोग प्रसाद भी काफी शानदार होता है. हर साल अलग अलग थीम के साथ इस पंडाल को सजाया जाता है.
चितरंजन पार्क एक्स पूजा पंडाल (CR Park Durga Puja)
इसके अलावा चितरंजन पार्क यानी सी आर पार्क का पूजा पंडाल भी काफी भव्य होता है और नवरात्रि के दौरान इस पंडाल में सेलिब्रेटीज से लेकर वीआईपी दर्शन के लिए आते हैं. बता दें कि 1976 में शुरू हुए इस पूजा पंडाल पर हर साल अलग-अलग थीम के हिसाब से सजावट होती है.
आज से देवी पक्ष शुरू, 400 साल बाद नवरात्रि के 9 दिन दुर्लभ शुभ योग में जरूर करें ये काम
मिंटो रोड दुर्गा पूजा समिति (Minto Road Durga Puja)
मिंटो रोड पूजा समिति भी दिल्ली के कुछ सबसे पुराने भव्य पूजा पंडाल में से एक है और 1940 से ही यहां पर बंगाली पूजा करते आ रहे हैं और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं. बता दें कि इस पंडाल में भोग प्रसाद बांटा जाता है. नवरात्रि में इस पंडाल के दर्शन करने जरूर जाएं.
मेला ग्राउंड (Mela Ground Durga Puja)
इसके अलावा मेला ग्राउंड के दुर्गा पूजा पंडाल का दर्शन करने भी जरूर जाएं. क्योंकि यहां पर की गई सजावट आपको बिल्कुल कोलकाता की याद दिलाएगी और आपको लगेगा कि आप पश्चिम बंगाल के किसी पूजा पंडाल में पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो इन खास जगहों पर घूमने और माता रानी के दर्शन करने जा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में इन 5 फेमस जगहों पर सजा है दुर्गा पूजा का पंडाल, जरूर करें दर्शन