डीएनए हिंदी: EID Celebration- मुकद्दस रमजान के महीने का 28वां रोजा गुरुवार को रखा गया है. भारत में चांद का दीदार नहीं होने के कारण शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज के साथ ही 29वां रोजा भी रखा जाएगा. सऊदी अरब में आज ईद के चांद का दीदार हो गया है. इस कारण वहां शुक्रवार को ईद-उल-फितर मनाए जाने का ऐलान किया गया है. भारत में सऊदी अरब से एक दिन बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इसके चलते अब भारत में शनिवार को ईद का आयोजन होगा. 

अलविदा जुमे की नमाज में जुटेंगे करोड़ों नमाजी

शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज का आयोजन होगा, जिसमें करोड़ों नमाजी पूरे देश की मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. ईद से पहले यह सबसे अहम पड़ाव होता है, जिसमें दुआ की जाती है कि ईद के खुशी का दिन होने के चलते इस दिन कोई भी खाली हाथ नहीं रहे. इस नमाज के साथ ही माहे रमजान के रुखसत होने का भी ऐलान हो जाता है. इसके बाद ईद के दिन ईद की नमाज अदा की जाती है.

अल्लाह का इनाम कहलाती है ईद-उल-फितर

ईद-उल-फितर को मोहब्बत की मिठास के त्योहार के साथ ही रोजेदारों को अल्लाह का इनाम कहा जाता है. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद के साथ फितर जोड़ने का मतलब है रमजान में अनिवार्य रुकावटों को खत्म करने का ऐलान करना. इस दिन की नमाज की भी बेहद अहमियत है, जिसमें रमजान का पाक महीना अदा करने के लिए खुदा का शुक्रिया अदा किया जाता है.

यूपी में चाक-चौबंद की गई है सुरक्षा, जारी हुई नई गाइडलाइंस

उत्तर प्रदेश में इस समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या के कारण माहौल तनावपूर्ण है. इस तनाव को ईद के मौके पर नमाज के दौरान भड़काए जाने के संकेत मिले हैं. शनिवार को ईद के साथ ही अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के भी त्योहार हैं, जिन पर शोभायात्राएं निकाली जाती हैं. इसके चलते भी माहौल भड़कने के आसार हैं.  इस कारण पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. जगह-जगह आरएएफ, पीएसी, पुलिस बल के साथ ही दंगा नियंत्रक बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहार की नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इन गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि सड़कों पर किसी तरह के धार्मिक आयोजन (ना नमाज और ना ही शोभायात्रा) की अनुमति नहीं होगी. कहीं भी सड़क या यातायात अवरुद्ध करने की इजाजत नहीं होगी. धार्मिक जुलूसों पर रोक रहेगी और सुरक्षा बल फ्लैग मार्च करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
eid ul fitr 2023 date in india know moon sighting time Bharat me eid ka chand kab dikhega EID kis din hai
Short Title
ईद शनिवार को या रविवार को, हो गया इसका फैसला, ये है सही तारीख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid-ul-Fitr 2023 moon sighting: सऊदी अरब में चांद के दीदार हो गए हैं. (Photo- Twitter/JuniConnects)
Caption

Eid-ul-Fitr 2023 moon sighting: सऊदी अरब में चांद के दीदार हो गए हैं. (Photo- Twitter/@JuniConnects)

Date updated
Date published
Home Title

EID UL FITR 2023 Date: ईद शनिवार को या रविवार को, हो गया इसका फैसला, ये है सही तारीख